15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हमलों पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मृतकों के परिवार से की बात

साल के पहले हफ्ते में कश्मीर में आतंकवादी हमलों पर गृहमंत्री अमित शाह से एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. केवल यही नहीं, उन्होंने इस हमले में मारे गए दोनों भाइयों के परिवार से फोन पर बात की और जल्द ही उनसे मिलने का आश्वासन दिया.

Amit Shah on Jammu Kashmir Terrorism: साल 2023 की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के ढांगरी गांव के लिए बेहद ही बुरा रहा. गांव पर कई आतंकवादी हमले किये गए. इन हमलों में कई बेगुनाहों ने अपनी जान तक गंवा दी. बता दें गृहमंत्री अमित शाह इस समय जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं और हाल ही में हुए इन आतंकवादी हमलों की जांच करने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाने की भी बात कही है. केवल यही नहीं इन हमलों में मारे गए बेगुनाहों के परिवार से उन्होंने बात की और जल्द ही उनसे मुलाकात करने का आश्वासन भी दिया. अमित शाह ने कहा कि खराब मौसम के कारण वो उनसे मिलने नहीं जा सके. लेकिन, जल्द ही वे उनसे मुलाकात करेंगे.

मृतकों की मां ने की अमित शाह से बात

गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद हमले में अपने दोनों बेटों को खो चुकी सरोज बाला ने कहा कि- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे साथ फोन पर बातचीत की. उन्होंने अपनी अगली यात्रा पर हमसे मिलने का आश्वासन दिया. पीड़िता सरोज बाला ने आगे बताते हुए यह भी कहा कहा कि मैंने अपने दोनों बेटों को ढांगरी हमले में खो दिया और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे हमें न्याय दें और उनके हत्यारों को कड़ा जवाब दें.


एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे और उन्होंने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. शाह का यह दौरा डांगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोगों के मारे जाने तथा 14 अन्य लोगों के घायल होने के बाद हो रहा है.

शीर्ष अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर की शाह की अगवानी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रशासन तथा सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की. अधिकारियों ने बताया कि शाह का राजौरी जिले में आतंकवादी हमलों के पीड़ित परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शाह के सीमावती जिले का दौरा करने के आसार कम नजर आ रहे हैं. बहरहाल, राजौरी दौरे को आधिकारिक रूप से रद्द नहीं किया गया है.

डांगरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अधिकारियों ने बताया कि जिले के डांगरी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है. वहां सड़कों की मरम्मत की गयी है और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री यहां राज भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव ए के मेहता, उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह समेत विभिन्न सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

डांगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने राजौरी में पत्रकारों से कहा कि जिले में खराब मौसम के कारण गृह मंत्री के दौरे की संभावना कम लग रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि, शाह पीड़ित परिवारों से बातचीत करेंगे.

यात्रा के दौरान लगायी गयी पाबंदी

अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर राजौरी जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं और पूरे डांगरी गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है. आज सुबह से शाम तक लोगों की सामान्य आवाजाही पर पाबंदियां रहेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि, भारतीय सेना के जवान ऊपरी इलाकों में तैनात रहेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें