शशि थरूर ने अमित शाह के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होने पर उठाया सवाल, पूछा AIIMS में क्यों नहीं ?
Home Minister, Amit Shah, Corona positive, Congress leader, Shashi Tharoor केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिसके बाद लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शाह के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल उठा दिया है. थरूर ने ट्वीट किया और पूछा AIIMS को नजर अंदाज क्यों किया.
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिसके बाद लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शाह के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल उठा दिया है. थरूर ने ट्वीट किया और पूछा AIIMS को नजर अंदाज क्यों किया.
थरूर ने ट्वीट किया और लिखा, आश्चर्य है कि बीमार होने पर हमारे गृह मंत्री ने एम्स में नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल को कैसे चुना? सार्वजनिक संस्थानों को जनता के आत्मविश्वास को प्रेरित करने के लिए शक्तिशाली संस्थानों को ‘संरक्षण देने’ जाने की आवश्यकता है.
Also Read: राम मंदिर मुहूर्त पर अड़े दिग्विजय सिंह, शास्त्रार्थ की मांग की, चौहान ने दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया है. शाह ने खुद ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की खबर दी थी. शाह ने ट्वीट में लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया. मालूम हो शाह इस महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं.
True. Wonder why our Home Minister, when ill, chose not to go to AIIMS but to a private hospital in a neighbouring state. Public institutions need the patronage of the powerful if they are to inspire public confidence. https://t.co/HxVqdREura
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 3, 2020
शाह के संक्रमित होने की खबर जैसे ही सामने आई उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संदेश आने लगे. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), बी एस येदियुरप्पा (कर्नाटक) और सर्बानंद सोनोवाल (असम) ने ट्विटर पर गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा,…उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. मेरी दुआएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की.
Posted By – Arbind Kumar Mishra