Loading election data...

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, अभी होम आइसोलेशन में रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने खुद शुक्रवार को ट्वीट करके कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।'

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2020 5:58 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने खुद शुक्रवार को ट्वीट करके कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।’

बताते चलें कि 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी देते हुए खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट में बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद गृह मंंत्री अमित शाह को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज जारी था.

अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद राजनीति समेत दूसरे क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके स्वस्थ होने की कामना भी की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके उनके स्वस्थ होने की कामना की थी. जबकि, उनके ठीक होने की कामना कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने भी की थी.

Next Article

Exit mobile version