Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह AIIMS से हुए डिस्चार्ज, सांस लेने में दिक्कत के चलते हुए थे भर्ती
Home Minister Amit Shah : कोरना पॉजिटिव होने के बाद पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे गृहमंत्री अमित शाह आज AIIMS से डिसचार्ज हो गए हैं.
Home Minister Amit Shah : कोरना पॉजिटिव होने के बाद पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे गृहमंत्री अमित शाह आज AIIMS से डिसचार्ज हो गए हैं. बता दें कि कोरोना से उबरने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, इसके बाद गृह मंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले शनिवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि इससे पहले भी वह कोरोना से उबरने के बाद की देखभाल (पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट) के लिए एम्स में भर्ती हुए थे और 31 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिली थी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे थें. अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि 55 वर्षीय शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के माध्यम से देश के बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते में अमित शाह ने कोरोना को मात दी और 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. गडकरी ने ट्वीट किया- कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था. डॉक्टर से संपर्क किया तो कोरोना जांच हुई जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. ईश्वर की कृपा और आप सब की दुआ से मैं अभी स्वस्थ हूं. मैंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है. वहीं देश मेंं कोरोना मरीजों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटा में 98 हजार नये केस सामने आए हैं. बता दें कि देश में अब तक वायरस से 82 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है.