Morbi Bridge Collapse: गृह मंत्री अमित शाह ने मोरबी पूल हादसे पर जताया शोक, अबतक 134 लोगों ने गंवाई जान

अमित शाह ने दिल्ली में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बीते रविवार को गुजरात के मोरबी पूल हादसे में जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

By Aditya kumar | October 31, 2022 8:58 AM

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में पूल टूटने से 134 लोगों की जान इस दर्दनाक हादसे में हो गयी है. घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे तक की बतायी जा रही है. बता दें कि इस हादसे में अभी तक 134 लोगों के मारे जाने की सूचना है. वहीं, बताया जा रहा है कि 177 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मीडिया सूत्रों की मानें तो हादसे के दौरान पूल पर करीब 400 लोग मौजूद थे. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी कई लोग लापता है.

मोरबी पूल हादसे में जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे में कई बदलाव किए है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया है. जानकारी हो कि गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में मौजूद थे जहां सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीते रविवार को गुजरात के मोरबी पूल हादसे में जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह सरदार पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई नेता मौजूद थे. उन्होंने लौह-पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है मीडिया से रूबरू होते हुए गुजरात के मोरबी में हुए खौफनाक पूल हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी और संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

Also Read: 7 महीने से बंद था मोरबी हैंगिंग ब्रिज, फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना कर दिया गया चालू,कंपनी के खिलाफ केस दर्ज रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF, फायर ब्रिगेड, SDRF की टीमें जुटी

जानकारी हो कि बीते रविवार को हुए इस पूल हादसे में आधिकारिक बयान के अनुसार, अभी तक 134 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. वहीं, कई लोग लापता है जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version