23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra News: ‘एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना’, गृह मंत्री अमित शाह का बयान, उद्धव को कहा धोखेबाज

Amit Shah in Mumbai: राज्य में असली और नकली शिवसेना के विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में हमारा गंठबंधन असली शिवसेना से है और एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है.

Amit Shah in Mumbai: महाराष्ट्र की सियासत बीते कई महीनों से गर्म है. शिवसेना के दो गुट में बंटवारे के बाद से महाराष्ट्र की सत्ता में उलटफेर देखने को मिला था. साथ ही दोनों गुटों के बीच असली और नकली शिवसेना की लड़ाई भी चल रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस मामले में बयान सामने आया है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर है. इस बीच उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे है अमित शाह

राज्य में असली और नकली शिवसेना के विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में हमारा गंठबंधन असली शिवसेना से है और एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. उन्होंने यह बयान भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक में दिया. जानकारी के अनुसार मुंबई के मेघदूत बंगले में अमित शाह बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे है. उन्होंने कहा कि उद्धव गुट की ऐसी हालत केवल ख्याली पुलाव बनाने की वजह से हुआ है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे पर बीजेपी को धोखा देने का भी आरोप लगाया है.

गणेश उत्सव के दौरान पुजा पंडालों का किया दौरा

अमित शाह रविवार देर रात ही मुंबई पहुंचे थे. मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान उन्होंने कई पुजा पंडालों का भी दौरा किया. बीजेपी के अहम रणनीतिकार अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि मुंबई में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में बीएमसी का चुनाव होना है. मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि मुंबई नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का फोकस 150 पर है.

Also Read: Maharashtra News: ठाकरे और MVA को झटका, राज्यपाल ने 12 MLC के नामों वाली सूची को रद्द करने की अनुमति दी

बीते दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में हुए कई उलटफेर

बता दें कि 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार ने जीत हासिल की थी. बीजेपी और शिवसेना के गंठबंधन की एनडीए सरकार ने चुनाव में 288 में 161 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन बीजेपी और शिवसेना के आपसी तकरार के बाद गंठबंधन टूटा और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. लेकिन शिवसेना के आपसी झगड़े की वजह से पार्टी दो गुटों में बंट गयी. एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 39 शिवसेना विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया. जून, 2022 को शिवसेना की एकनाथ शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ गंठबंधन किया और एकनाथ शिंदे ने 30 जून, 2022 महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें