14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरबा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- BJP ने छत्तीसगढ़ को बनाया विकसित राज्य, 2024 तक नक्सल मुक्त होगा भारत

गृहमंत्री अमित शाह इस समय कोरबा दौरे पर हैं और आज उन्होंने मंच पर अपने कदम रखते साथ इस बात का खुलासा कर दिया कि यह एक चुनावी जनसभा है. वे यहां पर होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की बात करने आये हैं. उन्होंने जनता से कई तरह के सवाल किये और भाजपा के कार्यों से जुड़ी कई तरह की बातें भी कही.

Amit Shah in Korba: गृहमंत्री अमित शाह इस समय कोरबा दौरे पर हैं और आज उन्होंने कोरबा में जनसभा को भी सम्बोधित किया हैं. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और देश के विकास से जुड़ी कई तरह की बातें कही. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- भाजपा सरकार ने बन्दूक का जवाब बन्दूक से दिया है. साल 2009 में देश में कांग्रेस का शासन था और उस समय हर साल नक्सलवाद से जुड़े करीबन 2258 मामले सामने आते थे. साल 2021 में यह आंकड़े घटकर 509 पर पहुंच गए थे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हम बिना रुके विकास के लिए काम कर रहे हैं और भगवान श्रीराम के ननिहाल आना भी मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है.

भाजपा ने दिया शाशन करने का मौका

आज की यह जनसभा रैली इंदिरा स्टेडियम में रखी गयी थी. यहां जनता को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि- छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा ने शाशन करने का मौका दिया है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार बनी थी और उस समय अटल बिहारी बाजपेयी जी प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ का गठन किया था. मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ एक कमजोर राज्य था और वहां एक मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 15 सालों में इसे एक सशक्त राज्य बनाया है और आगे भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं.

राज्य सरकार बदलनी है या नहीं?

छत्तीसगढ़ के कोरबा दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मंच पर कदम रखते ही यह स्पष्ट कर दिया कि यह एक चुनावी जनसभा है. वह यहां पर विधानसभा और लोकसभा चुनावों की ही बातें करने आए हैं. जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि, राज्य सरकार बदलनी है, या नहीं बदलनी? अगर बदलनी है तो कहिये भारत माता की जय. केवल यही नहीं जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, हम लगातार प्रयत्न कर रहे हैं देश को नक्सल मुक्त बनाने की और हमारी कोशिश भी है कि साल 2024 तक या फिर उससे पहले देश नक्सल मुक्त हो जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें