जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख मरीज, देखें, सिसोदिया के बयान पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
Home Minister Amit Shah, 5.5 lakh patients of coronavirus will not be in Delhi , Amit Shah interview, Amit Shah's statement on Delhi Corona देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक पूरे देश में कोरोना से 528859 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तो बढ़ते केस को देखते हुए यहां तक कह दिया था कि जुलाई के आखिर तक दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख मरीज होंगे, लेकिन अब दिल्ली सरकार के दावे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खारिज कर दिया है.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक पूरे देश में कोरोना से 528859 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तो बढ़ते केस को देखते हुए यहां तक कह दिया था कि जुलाई के आखिर तक दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख मरीज होंगे, लेकिन अब दिल्ली सरकार के दावे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खारिज कर दिया है. शाह ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, दिल्ली में जुलाई के अंत तक कोरोना के 5.5 लाख केस नहीं होंगे. मनीष सिसोदिया के बयान से लोगों में डर फैला है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया के बयान (जुलाई-अंत तक 5.5 लाख मामलों में) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए भी कहा. इसके तुरंत बाद एक समन्वय बैठक बुलाई गई और निर्णय क्षेत्र में सभी व्यक्तियों के परीक्षण सहित कई निर्णय लिए गए.
मालूम हो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जुलाई के आखिर तक 5.5 लाख मरीज होंगे.
शाह ने कहा, दिल्ली सरकार पूरे दमखम के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी दिल्ली को लगातार मदद कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली सरकार के साथ मैंने बैठक की और कई निर्णय भी लिये. दिल्ली सरकार ने कई मुद्दे रखे, विशेषज्ञों ने और एमसीडी के मेयरों ने भी अपनी-अपनी बात रखी.
Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- चर्चा करनी है तो आइए, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए
मैंने एमसीडी के साथ भी बैठक की. ऑल पार्टी बैठक भी की. जिसमें निर्णय लिया गया कि 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के हर घर का सर्वे हो जाएगा. जिसमें हल्का भी कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दिये, उनकी सूची तैयार की और हमने मास लेवल पर टेस्ट बढ़ाया. मुझे भरोसा है 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के सारे घर का टेस्ट कर लेंगे और बाद में 21 जुलाई को तय किया है कि पूरे दिल्ली के घर-घर का टेस्ट कराया जाएगा.
#WATCH After Manish Sisodia’s statement (of 5.5 lakh cases by July-end), PM also asked me, Home Ministry, to help Delhi Govt. Soon after, a coordination meeting was called and a number of decisions, including testing of all individuals in containment zones, were taken: Amit Shah pic.twitter.com/V02XBgciRE
— ANI (@ANI) June 28, 2020
शाह ने दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन को किया खारिज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ANI से बातचीत में इस बात को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, अभी दिल्ली में ऐसी कोई स्थिति नहीं है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
दिल्ली में दो दिनों में 350 से अधिक कोरोना मरीजों के शवों का किया गया अंतिम संस्कार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, दिल्ली में 350 से ज्यादा शव (कोरोना मरीज) बिना संस्कार के पड़े थे. हमने तय किया कि 2 दिनों के भीतर शवों का अंतिम संस्कार धर्म के अनुसार किया जाएगा. अभी कोई भी शव अंतिम संस्कार के बिना नहीं बचा है.
आइसोलेशन बेड, ICU और टेस्ट के रेट हुए कम
केंद्रीय गृहमंत्री ने आइसोलेशन बेड, ICU और टेस्ट को लेकर बताया, पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25हजार थी जो अब 8-10 हजार कर दी गई है. बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हजार अब 13-15 हजार हो गया है. वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54 हजार था उसे 15-18 हजार कर दिया गया है. इसमें रहने टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल हैं.
शाह ने दिल्ली में बेड की स्थिति पर भी बताया, 14 जून तक दिल्ली में 9937 COVID19 बेड थे. जून 30 तक 30,000 बेड उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया, 8000 बेड रेलवे कोच में उपलब्ध हैं, 8000 अधिक जोडे जा रहे हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra