Loading election data...

अमित शाह का खत – लोगों ने मेरी मौत की दुआ मांगी, चिंता न करें, मैं स्‍वस्‍थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है

गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर लगातार अफवाह फैलायी जा रही थी. गृहमंत्री अमित शाह ने आज सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि मैं स्वस्थ हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मिडिया के माध्यम से इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए लिखा, मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाए फैलाई हैं . यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 6:34 PM

नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर लगातार अफवाह फैलायी जा रही थी. गृहमंत्री अमित शाह ने आज सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि मैं स्वस्थ हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मिडिया के माध्यम से इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए लिखा, मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाए फैलाई हैं . यहा तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.

इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर एक फर्जी ट्वीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये लोग गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर फर्जी ट्वीट फैला रहे थे.

Also Read:
सीआईएसएफ के 13 और जवान कोरोना संक्रमित, केंद्रीय सुरक्षा बल में संक्रमितों की संख्या 540 के पार

देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.

परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूँ, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मुझे कोई बीमारी नहीं है.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मज़बूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूँ कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.

मेरे शुभचिन्तक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त हूँ. और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है.

अमित शाह ने इस ट्वीट के साथ ही उन अफवाहों पर विराम लगा दिया जिसमें कई तरह की अफवाह थी. सूत्रों की मानें तो अमित शाह को सोशल मीडिया पर आकर इसलिए लिखना पड़ा क्योंकि उन्हें कई जगहों से उनके शुभचिंतकों को फोन आने लगे थे. अमित शाह कई कार्यक्रमों में भी नजर आते थे.

कई अहम बैठकों में भी वह शामिल हुए लेकिन सोशल मीडिया पर पहले अमित शाह के गायब होने की फिर बाद में उनके सेहत को लेकर अफवाह फैलायी गयी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, इस तरह की अफवाह फैलाना गलत है. गृहमंत्री लगातार बैठकों में शामिल हो रहे हैं लेकिन अफवाह फैलायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version