26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah: ‘स्कूल के दिनों में ही जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित करें’, महाराष्ट्र में गृह मंत्री ने दिया सुझाव

Amit Shah : शाह ने कहा कि अगर कोई जीवन में बहुत ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करता है, तो उसे अच्छी आदतों से हासिल किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और स्वस्थ आहार लेने की सलाह देते हुए कहा कि अक्सर आलस के कारण इन पहलुओं की उपेक्षा की जाती है.

Amit Shah In Maharashtra : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि बच्चों को स्कूल में अपने जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित कर उन्हें हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. कोल्हापुर में एक स्कूल के छात्रों से बात करते हुए शाह ने कहा कि उनकी पत्नी पश्चिमी महाराष्ट्र शहर से हैं और यहीं एक स्थानीय स्कूल में पढ़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘स्कूल के दिनों में जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए. यह आपको अपने जीवन की चुनौतियों से पार पाने में मदद करेगा.’

छात्रों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और स्वस्थ आहार लेने की सलाह

शाह ने कहा कि अगर कोई जीवन में बहुत ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करता है, तो उसे अच्छी आदतों से हासिल किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और स्वस्थ आहार लेने की सलाह देते हुए कहा कि अक्सर आलस के कारण इन पहलुओं की उपेक्षा की जाती है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘लगातार 21 दिन तक कोई एक काम करने से उसकी आदत बन जाती है. और अगर आप इसे 90 दिनों तक करते हैं, तो यह आदत जीवन भर रहती है. यह मनोविज्ञान का सिद्धांत है.’

Also Read: Amit Shah Interview: गृहमंत्री अमित शाह बोले, हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर PFI को किया बैन ‘उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ प्रचार किया लेकिन नतीजे के बाद भूल गए’

गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने साथ ही कहा कि 2019 में, उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ प्रचार किया लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए, तो वे सभी विचारधाराओं को भूल गए और शरद पवार के पैरों पर गिर गए और उन्हें सीएम बनाने का अनुरोध किया. बीजेपी को सत्ता का लालच नहीं है और हम अपनी विचारधाराओं को कभी नहीं भूलेंगे. आगे उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सत्ता में हर मंत्री खुद को पीएम मानता था. भारी भ्रष्टाचार था. पाक आतंकवादी हमारे सेना के अधिकारियों की हत्या करते थे. इस आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की किसी में हिम्मत नहीं थी. कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें