Loading election data...

नक्सलवाद पर गृहमंत्री की बैठक खत्म, राज्यों ने रखी अहम मांग

ठाकरे ने नक्सल प्रभावित इलाकों में नये स्कूल खोले जाने की जरूरत की मांग पर जोर दिया है. इस अहम बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ- साथ मीटिंग में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 2:38 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक की है. बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई है. बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए की निधि की मांग रखी है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दूर दराज के इलाके में मोबाइल टॉवर को मजबूत करने पर जोर दिया जाने की मांग की है.

ठाकरे ने नक्सल प्रभावित इलाकों में नये स्कूल खोले जाने की जरूरत की मांग पर जोर दिया है. इस अहम बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ- साथ मीटिंग में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे भी मौजूद रहे.

Also Read: जातीय जनगणना : गृह मंत्री अमित शाह से आज मिलेगा झारखंड का प्रतिनिधिमंडल, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को एक बड़ा खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. सुबह 10 बजे बैठक की शुरुआत हुई जो करीब तीन घंटे तक चली.इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और बंगाल के मुख्य सचिव शामिल हुए .

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में हेमंत सोरेन विशेष केंद्रीय सहायता फंड बढ़ाने की कर सकते हैं मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुईं. इस मीटिंग के बाद अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अलग से मीटिंग होने की खबर सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version