गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां 30 जून तक बढ़ाई, जानें क्या है आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी कोविड प्रतिबंधों को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधों का लगाया जाना बहुत जरूरी है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी कोविड प्रतिबंधों को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधों का लगाया जाना बहुत जरूरी है.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने यह आदेश जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन और उपायों के सख्त पालन किये जाने से देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आयी है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद अभी भी काफी मामले सामने आ रहे हैं, जिनपर लगाम कसना बहुत जरूरी है.
केंद्र की ओर से राज्यों को यह छूट दी गयी है कि वे अपने राज्य की स्थिति को देखते हुए इन पाबंदियों पर विचार कर सकते हैं. गौरतलब है कि 29 अप्रैल को जारी एक आदेश में गृहमंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई पाबंदी लगाने के आदेश जारी किये थे.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने आज यह कहा है कि एक जून से प्रदेश के कई जिलों में पाबंदियों में छूट दी जा सकती है. हालांकि यह छूट उन्हीं जिलों में मिलेगी जहां संक्रमण कम है. बिहार-झारखंड जैसे राज्यों ने पाबंदियों को बढ़ा दिया है. बंगाल में भी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ाई गयी है और कर्नाटक ने भी पाबंदियों को 14 जून तक के लिए बढ़ाया है.
Posted By : Rajneesh Anand