Loading election data...

Home Ministry: राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए केंद्र ने जारी की राशि

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” योजना के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए 725.62 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जबकि 15 राज्यों के 2542.12 करोड़ रुपये के खर्च प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दे दी गयी है.

By Anjani Kumar Singh | November 11, 2024 6:01 PM
an image

Home Ministry:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” योजना के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए 725.62 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. समिति ने छत्तीसगढ़ के लिए 147.76 करोड़ रुपये, ओडिशा के लिए 201.10 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल के लिए 376.76 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. उच्च स्तरीय समिति में केन्द्रीय वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने देश में आपदाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की है. भारत में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) प्रणाली को मजबूत करके आपदाओं के दौरान जान-माल को होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

इस योजना का लक्ष्य एनडीआरएफ की तैयारी और क्षमता निर्माण घटकों को बढ़ाकर राज्यों में अग्निशमन सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण करना है. इस योजना के अंतर्गत परियोजना प्रस्तावों के लिए पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों को छोड़कर राज्य सरकारों को कुल लागत का 25% योगदान करने की आवश्यकता है, जो अपने बजटीय संसाधनों से 10% का योगदान करेंगे. गौरतलब है कि यह योजना 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर आधारित है, जिसमें तैयारी और क्षमता निर्माण की फंडिंग विंडो के लिए एनडीआरएफ और SDRF से 12.5% के आवंटन की अनुमति दी गई है.

एनडीआरएफ के तहत 500 करोड़ रुपये का आवंटन


केंद्र सरकार ने “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” योजना के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF)  के तहत 5000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, 15 राज्यों के 2542.12 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दे दी गई है.इस वर्ष के दौरान राज्यों को 21,026 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है. इसमें राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से 26 राज्यों को 14,878.40 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) से 15 राज्यों को 4,637.66 करोड़ रुपये, राज्य आपदा शमन निधि (SDMF) से 11 राज्यों को 1,385.45 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा शमन निधि (NDMF) से तीन राज्यों को 124.93 करोड़ रुपये शामिल हैं.

Exit mobile version