21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय ने BSF चीफ को पद से हटाया, स्पेशल DG पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला 

गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के दो सीनियर अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.

गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया. इसी के साथ गृह मंत्रालय ने BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी उनके पद से हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है. वहीं महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है. गृह मंत्रालय ने अपने इस फैसले को Premature repatriation कहा है. 

Bsf
गृह मंत्रालय ने bsf चीफ को पद से हटाया, स्पेशल dg पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला  3

जम्मू कश्मीर में बढ़ते आंतकी हमले के कारण कार्रवाई

गृह मंत्रालय के इस एक्शन को जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल से हो रहे आंतकी हमलों से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसी वजह से गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को उनके पद से हटा दिया है. बहुत सालों के बाद ऐसा हुआ जब BSF के दो सीनियर अधिकारियों को पद से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इन दोनों पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

Also Read: Agra में दंबगों ने व्यक्ति को जिंदा दफनाया, आवारा कुत्तों ने जान बचाई, जानें कैसे?

Bsf
गृह मंत्रालय ने bsf चीफ को पद से हटाया, स्पेशल dg पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला  4

जानें BSF के इन दोनों अधिकरियों के बारे

BSF के महानिदेशक नितिन अग्रवाल साल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं. वहीं वाईबी खुरानिया साल 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं. नितिन अग्रवाल ने साल 2023 के जून में सीमा सुरक्षा बल के चीफ का पदभार संभाला था. वहीं वाईबी खुरानिया विशेष महानिदेशक (पश्चिम) के रूप में पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के गठन का नेतृत्व कर रहे थे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें