मॉडल को ब्लैकमेल कर राजस्थान के मंत्री को Honey Trap में फंसाने की कोशिश के आरोप में 3 गिरफ्तार

राजस्थान में मॉडल को ब्लैकमेल कर मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर में डीसीपी भुवन भूषण यादव ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 6:43 PM

Honey Trap राजस्थान में मॉडल को ब्लैकमेल कर मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर में डीसीपी भुवन भूषण यादव ने यह जानकारी दी. बताया गया कि दो दिनों पहले मॉडल ने एक होटल की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

होटल की छत से कूदकर मॉडल ने किया था आत्महत्या का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, मॉडल के जरिये राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट के हनी ट्रैप की कोशिश हुई थी. उसके इन्कार करने पर भीलवाड़ा निवासी आरोपित युवक और युवती ने अपने स्तर से प्रयास किए. हालांकि वे सफल नहीं हुए. अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि दो दिन पहले गुनगुन उपाध्याय नाम की माडल ने एक होटल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. मथुरादास माथुर अस्पताल में उससे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी.


दर्ज हुआ था मामला

मॉडल ने पुलिस को बताया कि भीलवाड़ा निवासी अक्षत और युवती दीपाली हनी ट्रैप करते हैं. पूर्व में भी अक्षत के खिलाफ हनी ट्रैप का बड़ा मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसको गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में 35 आरोपित गिरफ्तार हुए थे.

Also Read: निजी Crypto में निवेश की सफलता की कोई गारंटी नहीं, वित्त सचिव बोले- नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं

Next Article

Exit mobile version