32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ये हम हैं, ये हुक्के हैं, और अब पावरी नहीं हो रही है’, दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल

Delhi Police Viral Tweet : अवैध रुप से चलाए जा रहे हुक्का बार को सीज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया जो वायरल हो चला है. Party Ho rhi hai, Delhi Police

Delhi Police Viral Tweet : अवैध रुप से चलाए जा रहे हुक्का बार को सीज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया जो वायरल हो चला है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने रविवार को यहां रेस्तरां एवं बार पर छापा मारने के बाद 24 ‘हुक्के ‘ जब्त करने का काम किया. कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर वॉल पर ऐसा कुछ लिखा कि वो देखते ही देखते वायरल हो गया.

पुलिस ने अपने ट्विटर वॉल पर ‘पावरी हो रही है’ मीम फेस्ट से जुड़ी और लिखा, ‘‘ये हम हैं… ये हुक्के हैं … और अब पावरी नहीं हो रही है…. इस मीम ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है…

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की दननीर मोबिन ने यह मीम डाला था जिसमें वह भारी आवाज में बोल रही है और सड़क पर खड़ी कार में कुछ दोस्तों के साथ कार में पार्टी कर रही है…उसने सोशल मीडया पोस्ट में कहा है कि ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है… दननीर मोबिन का यह मीम पाकिस्तान के बाहर भी फैल गया है…

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) प्रशांत गौतम ने ट्वीट किया कि ये हम हैं… ये हुक्के हैं … और अब पावरी नहीं हो रही है… उन्होंने लिखा कि पीएस- कुछ पावरी न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि अवैध भी हैं…(हमने) राजौरी गार्डन इलाके से 24 हुक्के जब्त किये…

Also Read: राम मंदिर निर्माण: कांग्रेस शासित इस राज्य से मिला सबसे ज्यादा चंदा, जानिए 42 दिनों में कितना जमा हुआ फंड

प्रशांत गौतम ने ट्विटर पर जब्त हुक्कों की तस्वरी भी साझा करने का काम किया. अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस दल ने राजैारी गार्डन इलाके के रेस्तरां एवं बार में छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने पाया कि कोरोना महामारी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. रेस्तरां में न तो स्क्रीनिंग मशीनें थीं और न ही सेनेटाईजर थे. ग्राहक भी हुक्का पीते हुए पाये गये.

अधिकारी के अनुसार भादसं एवं कोप्टा की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels