Loading election data...

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 4 की मौत, राजस्थान में जिन्दा जला ट्रेलर ड्राइवर

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यह कार गुजरात से मुम्बई की ओर जा रही थी. रिपोर्ट्स की माने तो कार के अनियत्रित हो जाने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ. इस एक्सीडेंट में मौजूद 4 लोगों की मौत हो गयी है.

By Vyshnav Chandran | January 31, 2023 10:08 AM

Palghar Accident: महाराष्ट्र के पालघर में बेहद ही भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. बता दें यह हादसा पालघर जिले के दहानू इलाके के मुंबई-अमहदाबाद हाईवे पर हुआ है. पुलिस रिपोर्ट्स की माने तो जिस समय यह हादसा हुआ यह कार मुंबई से गुजरात की ओर जा रही थी और इसी दौरान कार का नियंत्रण बिगड़ा और यह कार जाकर बस से भीड़ गयी. पुलिस ने हादसे की जानकी देते हुए बताया कि इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गयी. हादसे की खबर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य भी शुरू किया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुए इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने फंसे हुए कार को बस के नीचे से निकाला. इसके साथ ही सभी मृतकों एक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया. इस सड़क हादसे की जानकारी घर वालों को दे दी गयी है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह हादसा मध्य रात्रि एक समय हुआ है.

राजस्थान सड़क हादसे में भी ट्रेलर ड्राइवर की मौत

पाली के रोहट के समीप कल एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी, यह टक्कर बिलकुल आमने सामने हुआ था. एक्सीडेंट के बाद इन दोनों ही वाहनों में आग लग गयी. आग लगते ही ट्रक चालाक कूद कर भाग गया और अपनी जान बंचा ली लेकिन, ट्रेलर ड्राइवर उसी में फंसा रह गया. वह ट्रेलर से निकल नहीं पाया और वहीं पर जिन्दा जल गया. ट्रेलर ड्राइवर को बचाया नहीं जा सका.

रोहट थाना प्रभारी ने दी जानकारी

रोहट थाना प्रभारी उदय सिंह ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि- यह हादसा कल शाम करीबन 07:30 बजे खारड़ा के निकट रामटीटा के आसपास हुई थी. रिपोर्ट्स की अगर मने तो जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेलर गलत साइड से आ रहा था. गलत साइड से चलने की वजह से इन दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी और इन दोनों ही वाहनों में आग लग गयी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश निवासी रामचरण जिन्दा जला है. हादसे की जानकारी पाते ही दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य पर जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version