‘किन 7 विधायकों से हॉर्स ट्रेडिंग की हुई कोशिश, जानकारी दें’, नोटिस लेकर आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
अरविंद केजरीवाल को हॉर्स ट्रेनिग मामले में नोटिस देने के बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पहुंची है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के द्वारा बीजेपी पर यह आरोप लगाया गया था कि उनके सात विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है.
Horse Trading In Delhi : अरविंद केजरीवाल को हॉर्स ट्रेनिग मामले में नोटिस देने के बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पहुंची है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के द्वारा बीजेपी पर यह आरोप लगाया गया था कि उनके सात विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है. इसी मामले में पर स्पष्ट जानकारी लेने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम कल अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी और आज टीम ने आतिशी के घर पर दस्तक दी है. हालांकि, नोटिस लेने वह खुद नहीं आई फिर OSD को चिट्ठी सौंपकर टीम निकल गई.
#WATCH | A team of Delhi Police Crime Branch officials present at the residence of Delhi Minister and AAP leader Atishi
Police officials are here to serve notice in connection with Aam Aadmi Party's allegation against BJP "of trying to buy AAP MLAs". https://t.co/M0HQgPOzpD pic.twitter.com/VU9QozNKAF
— ANI (@ANI) February 4, 2024
Also Read: विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे पर अरविंद केजरीवाल को नोटिस, दिल्ली पुलिस ने 3 दिनों में मांगा जवाब
आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के बताया कि आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं. बहरहाल, मंत्री ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस लेने का निर्देश दिया. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम आतिशी को नोटिस देने फिर जाएगी. वह आज सुबह अपने घर में मौजूद नहीं थीं.’’ पहले टीम निकल गई फिर वापस आकर नोटिस थमा गई.
आतिशी का रोहिणी में दो स्कूलों की नींव रखने का कार्यक्रम
इससे एक दिन पहले अपराध शाखा के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर उनसे भाजपा की तरफ से ‘आप’ के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश संबंधी उनके दावों की जांच में तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा. केजरीवाल और आतिशी का रोहिणी में दो स्कूलों की नींव रखने का कार्यक्रम है.
Also Read: ‘विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का सबूत दें’, केजरीवाल को नोटिस देने फिर CM आवास पहुंची क्राइम ब्रांच
अरविंद केजरीवाल और आतिशी का क्या है दावा
अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘झूठा’’ और ‘‘निराधार’’ बताया था और मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.