15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बादल फटने से हिमाचल प्रदेश में मकान ढहा, मलबे में 5 लोगों के दबे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बादल फटने से एक गांव में पानी घुस गया और इस दौरान एक मकान ढह गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि बदल फटने की यह घटना जिले के पोंटा साहिब क्षेत्र में हुई है.

Cloudburst In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बादल फटने से एक गांव में पानी घुस गया और इस दौरान एक मकान ढह गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि बदल फटने की यह घटना जिले के पोंटा साहिब क्षेत्र में हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि मलागी दादियात गांव के कई घरों में पानी घुस गया है और अचनल से एक घर ढह गया. उस घर के ढहने से करीब पांच लोगों के दबने की खबर है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पांचों लोग एक ही परिवार के है.

इलाके में बचाव अभियान जारी

राज्य आपातकालीन केंद्र की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि मलागी दादियात में मकान आदि को भारी नुकसान हुआ है और लोक निर्माण विभाग में काम करने वाले कुलदीप सिंह का घर ढह गया. अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी जीतो देवी समेत पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के तुरंत बाद वह बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और यह खबर लिखे जाने तक जारी है.

पोंटा को शल्लाई से जोड़ने वाले NH -707 का एक हिस्सा अवरुद्ध

बता दें कि बादल फटने के बाद पोंटा को शल्लाई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया, जिसके कारण प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को प्रभावित गांव तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजबन और सतौन के बीच भी सड़क अवरुद्ध हो गई है और गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से भी मदद मांगी है.

Also Read: PM Modi के भाषण से पहले निर्मला सीतारमण ने किया विपक्ष पर हमला, पढ़ें संबोधन की 9 बड़ी बातें

राज्य में बारिश संबंधी दुर्घटनाओं में 231 लोगों की जा चुकी है जान

मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य में बारिश संबंधी दुर्घटनाओं में 231 लोगों की जान जा चुकी है. आपातकालीन केंद्र के अनुसार, राज्य को करीब 6,731 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब भी करीब 190 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार और रविवार के लिए भारी बारिश का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही 15 अगस्त तक क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने भूस्खलन होने, बाढ़ आने, नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने को लेकर भी आगाह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें