Avtar Singh Khanda Dead : लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हिंसक प्रदर्शन के मास्टरमाइंड रहे खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा के संबंध में बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खांडा की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा की बर्मिंगम के एक अस्पताल में मौत हुई है. यहां वे इलाज के लिए भर्ती कराये गये थे. हालांकि अबतक अवतार की मौत की वजह सामने नहीं आयी है.
खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा की मौत कैसे हुई. यह सभी जानना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब के लिए मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें कि इसी साल 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग पर हुई हिंसा के दौरान उपद्रवी भीड़ ने भारत का झंडा भी उतार लिया था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. भारत के झंडा की जगह यहां खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी. हालांकि उच्चायोग के अधिकारियों के विरोध की वजह से वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाये थे.
Also Read: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसा का मास्टरमाइंड अवतार सिंह खांडा आतंकी संगठन KLF का भी प्रमुख!
उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स नाम के उग्रवादी संगठन के चीफ रहे अवतार सिंह खांडा के दीप सिद्धू के भी रिश्ते थे, जिसने वारिस पंजाब दे नाम का संगठन बनाया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद अवतार सिंह खांडा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खांडा को कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखने की खबर आयी थी, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. खांडा को रणजोध सिंह के नाम से भी लोग जानते थे. वे कई बार यूके में खुद को राजनीतिक शरणार्थी का दर्जा दिलाने की मांग कर चुके थे. खांडा के पिता भी खालिस्तानी आतंकी थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने 1991 में ढेर कर दिया था.