10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP कितनी बड़ी सियासी पार्टी है ? बड़े राजनीतिक दलों और उनके विधायकों की ये है संख्या

मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीजेपी के सर्वाधिक 1443 विधायक हैं. कांग्रेस के 753 विधायक हैं. आप के 156 विधायक, तृणमूल कांग्रेस के 236 विधायक, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 151 विधायक है. भाजपा 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.

42 साल पुरानी बीजेपी 18 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. मार्च 2022 के अनुसार देश में बीजेपी विधायकों की संख्या 1443 है, जबकि कांग्रेस के 753 विधायक हैं. आइए जानते हैं बड़ी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की संख्या और उनके विधायकों की संख्या कितनी है.

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी

राजनीतिक पार्टी के सदस्यों के आंकड़ों को देखें, तो 18 करोड़ सदस्य के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 1.80 करोड़ सदस्य साथ कांग्रेस पांचवीं बड़ी पार्टी है. 1 करोड़ सदस्य के साथ आप (आम आदमी पार्टी) टॉप 10 पार्टियों में शुमार है.

Also Read: Gujarat Election Result : गुजरात में कांग्रेसी माधव सिंह सोलंकी की जीत का रिकॉर्ड क्या तोड़ पाएगी BJP ?

18 करोड़ सदस्य के साथ बीजेपी टॉप पर

भाजपा 42 साल पुरानी पार्टी है. नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने, तब बीजेपी के सदस्यों की संख्या करीब 6 करोड़ थी. इसके बाद सदस्यों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई. बीजेपी का दावा है कि फिलहाल उसके सदस्यों की संख्या18 करोड़ से ज्यादा है यानी 12 करोड़ से ज्यादा सदस्य बन गए. 1980 की बीजेपी अभी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है.

9 करोड़ सदस्य के साथ सीसीपी दूसरे स्थान पर

करीब 100 साल पहले चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी)की स्थापना हुई थी. ये अभी दूसरी बड़ी पार्टी है. इसकी स्थापना 23 जुलाई 1921 को चीन में हुई थी. इस पार्टी की मानें, तो इसके नौ करोड़ से अधिक सदस्य हैं.

Also Read: Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा सिंह ने ठोकी सीएम पद की दावेदारी, कही ये बात

डेमोक्रेटिक पार्टी के 4.80 करोड़ सदस्य

डेमोक्रेटिक पार्टी 194 साल पुरानी पार्टी है. अमेरिका में 8 जनवरी 1828 को डेमोक्रेटिक पार्टी (डीईएम) की स्थापना हुई थी. पार्टी के अनुसार उसके 4.80 करोड़ सदस्य हैं.

अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के 3.57 करोड़ सदस्य

रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना 20 मार्च 1854 को हुई थी. ये अमेरिका की चर्चित पार्टी है. सदस्यों की संख्या के अनुसार ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. इसके 3.57 करोड़ सदस्य हैं.

कांग्रेस के 1.80 करोड़ सदस्य

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की स्थापना 1885 में हुई थी. ये भारत की सबसे पुरानी पार्टी है. कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 1.80 करोड़ है. इस लिहाज से कांग्रेस पांचवीं बड़ी पार्टी है.

49 साल पुरानी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

49 साल पहले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की स्थापना हुई थी. इसके संस्थापक एमजी रामचंद्रन थे. ये पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी है, जबकि दुनिया की 10 बड़ी पार्टियों में शामिल है. 17 अक्टूबर 1972 को इस पार्टी की स्थापना की गयी थी.

आप के हैं 1 करोड़ सदस्य

26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी (आप) अस्तित्व में आयी. इस पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल हैं. वे दिल्ली के सीएम हैं. देश में दिल्ली व पंजाब में इसकी सरकार है. इस पार्टी से लोग तेजी से जुड़े और एक दशक में आप से जुड़ने वालों की संख्या बढ़कर करीब एक करोड़ हो गयी.

बीजेपी के सर्वाधिक 1443 विधायक

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा देशभर में विभिन्न पार्टियों के विधायकों की संख्या शेयर की गयी थी. मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीजेपी के सर्वाधिक 1443 विधायक हैं. कांग्रेस के 753 विधायक हैं. आप के 156 विधायक, तृणमूल कांग्रेस के 236 विधायक, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 151, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के 139 विधायक, बीजू जनता दल के 114, तेलंगाना राष्ट्र समिति के 103 विधायक, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के 88 विधायक एवं राष्ट्रीय जनता दल के 76 विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें