Aadhaar card news: UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं आधार कार्ड तो रहें सावधान

Aadhaar, UIDAI, aadhar download kaise kare: शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार, आधार को पैन के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ा जाना है, इसके अलावे आपको अपने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय, नए पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करने और केंद्र और राज्य से विभिन्न सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी इसे जमा करना होगा.

By Shaurya Punj | June 16, 2020 4:30 PM
an image

How can I download my aadhaar card? आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. 12-अंकों की विशिष्ट पहचान, आधार को कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा संवैधानिक रूप से वैध घोषित किया गया था. शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार, आधार को पैन के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ा जाना है, इसके अलावे आपको अपने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय, नए पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करने और केंद्र और राज्य से विभिन्न सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी इसे जमा करना होगा. साथ सही साथी एलपीजी सब्सिडी (LPG subsidy), पेंशन (Pension) आदी के लिए भी आधार कार्ड का होना अब अनिवार्य हो गया है.

आधार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक जानकारी साझा कि है जिसमें लिखा गया है कि अपना आधार केवल आधिकारिक यूआईडीएआई (UIDAI) पोर्टल यानी https://eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड करें. यदि आपने डाउनलोड करने के लिए एक सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग किया है, तो प्रिंट आउट लेने के बाद डाउनलोड की गई फाइल को हटाना न भूलें.

आधार के इस जानकारी से लोगों को अपने आधार को डाउनलोड करने से पहले उनमें ये सजगता होनी जरूरी है कि इसके लिए सुरक्षित माध्यम का ही प्रयोग करना चाहिए. इसके अलावा लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप से ही आधार कार्ड डाउनलोड करें.

UIDAI की वेबसाइट से ऐसे करें अपमा आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड :

  • 1. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं: www.uidai.gov.in

  • 2. ‘मेरा आधार’ टैब के तहत डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें.

  • 3) अगर आपने एनरोलमेंट आईडी सेलेक्ट किया है तो आधार के डीटेल्स डालें. जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें. अगर आपने आधार का ऑप्शन चुना है तो 12 अंक का आधार नंबर और दूसरी जानकारी भरें.

  • 4) अगर आपने वर्चुअल आईडी बनाया है तो 16 अंक का वर्चुअल आधार आईडी डालें. ओटीपी पासवर्ड के लिए क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वैलिडेट करने के लिए ओटीपी भेज दिया जाएगा. इसे भरकर वैलिडेट और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.

  • 5) ओटीपी पासवर्ड के लिए क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वैलिडेट करने के लिए ओटीपी भेज दिया जाएगा. इसे भरकर वैलिडेट और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.

  • 6). यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड है। फ़ाइल के लिए पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर हैं जो आधार कार्ड पर उल्लिखित हैं, जिन्हें आपको बड़े अक्षरों में दर्ज करना होगा और YYYY प्रारूप में आपका जन्म वर्ष होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपका नाम स्नेहा है और आपका जन्म वर्ष 1990 में हुआ है, तो आपका पासवर्ड SHAU1990 होगा.

Exit mobile version