आखिर रिया चक्रवर्ती की संपत्ति में अचानक कैसे हुआ इतना इजाफा? जानें कितने हैं शेयर और फिक्स डिपोजिट
How did Rhea Chakraborty wealth suddenly increase so Enforcement Directorate enquires Know about shares and fixed deposits : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आरोपों के घेरे में हैं प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. बीते सप्ताह ईडी ने लगभग 11 घंटे रिया से पूछताछ की थी आज भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस पूछताछ के बीच जांच एजेंसियों को रिया की कमाई और उसकी संपत्ति के बारे में जो जानकारी मिली है, वह चौंकाने वाली है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आरोपों के घेरे में हैं प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. बीते सप्ताह ईडी ने लगभग 11 घंटे रिया से पूछताछ की थी आज भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस पूछताछ के बीच जांच एजेंसियों को रिया की कमाई और उसकी संपत्ति के बारे में जो जानकारी मिली है, वह चौंकाने वाली है.
रिया ने अपनी कमाई को लेकर जो जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त दी है और जो संपत्ति उनके पास है, उसमें एक बड़ा मार्जिन नजर आ रहा है. रिया ने वर्ष 2017-18 और 2018-19 में जो रिटर्न फाइल की है, उसमें एक बड़ा उछाल है और यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर उनकी कमाई इतनी बढ़ कैसे गयी.
रिया ने जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है उसके अनुसार उसकी फिक्स्ड एसेट्स साल 2017-18 में 96,281 है जबकि साल 2018-19 में ये फिक्स्ड एसेट्स अचानक बढ़कर 9,05,597 होगयी. फिक्सड एसेट्स में यह एक बड़ा उछाल है. वहीं रिया के शेयर होल्डर फंड साल 2017-18 में 34,05,727 है जबकि साल 2018-19 में ये शेयर होल्डर फंड्स 42,06,338 हो गए हैं.
Also Read: Rajasthan Political Crisis : क्या राजस्थान में सब कुछ हो गया ठीक, बच गयी गहलोत की सरकार?
ईडी इस बात की जांच कर रही है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर रिया ने 2017-18 में 34 लाख रुपये के शेयर कहां से खरीदे, जबकि उसकी कुल आमदनी मात्र 18 लाख रुपये ही थी. रिया का शेयर होल्डर फंड 2017-18 में 34 लाख से 2018-19 में 42 लाख तक पहुंचा. इसके अलावा HDFC बैंक और ICICI बैंक में उनकी फिक्स डिपोजिट है जिसकी जांच भी हो रही है.
गौरतलब है कि सुशांत के परिजनों ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसके बाद से रिया पुलिस और ईडी के निशाने पर है. रिया से प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.
Posted By : Rajneesh Anand