नयी दिल्ली : बारह राज्यों में चलाये गये एक मेगा ऑपरेशन की सफलता के रूप में पुलिस ने उत्तर भारत के दो सबसे वांछित अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी और ‘रिवॉल्वर रानी’ अनुराधा चौधरी को धर दबोचा. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि काला जठेड़ी पर एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट को चलाने का आरोप है जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, संगठित बूटलेगिंग, जबरन वसूली और जमीन हथियाने का काम करता है.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा के छह लाख रुपये के इनामी वांछित अपराधी जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले साल फरवरी में हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से फरार चल रहा था. वह पुलिस के गिरफ्त से एक ऐसी घटना में भागा जिसमें एक पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी पर हमला किया गया.
अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज को भी गिरफ्तार किया गया है, जो एक कुख्यात ‘लेडी डॉन – रिवॉल्वर रानी’, जिसका एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था और जिसके ऊपर 10,000 का इनाम था, को भी गिरफ्तार किया गया था. अनुराधा चौधरी पर अपहरण, जबरन वसूली, शस्त्र और उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन और धोखाधड़ी सहित कई अपराधों का आरोप है.
Also Read: गुड़गांव की ”रिवॉल्वर रानी”: मामूली बहस पर ऑटो चालक के माथे पर सटा दी पिस्तौल, चलायी गोली फिर…
पुलिस ने कहा कि अनुराधा राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल की करीबी सहयोगी भी थी, जिसकी जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी. अनुराधा का लोगों को डराने के लिए अपनी पसंद के हथियार के रूप में एके-47 का इस्तेमाल करने के कारण ही उसका कुख्यात उपनाम ‘रिवॉल्वर रानी’ पड़ा. काला जठेड़ी के साथ मिलकर अनुराधा ने कई घटनाओं को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल करते हुए और कपल होने का नाटक करते हुए लगातार देश भर में अपना ठिकाना बदला. पुलिस ने कहा कि गैंगस्टरों ने लॉरेंस बिश्नोई, सूबे गुर्जर और काला राणा सहित कई जेल में बंद गैंगस्टरों के साथ भी काम किया. पुलिस ने कहा कि अपराधी चार राज्यों राजस्थान, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय थे.
Posted By: Amlesh Nandan.