‘कितनी देर पत्नी को निहारोगे, संडे को भी आओ दफ्तर’, L&T चेयरमैन के बयान से छिड़ा नया विवाद

L&T Chairman: एल एंड टी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत में 90 घंटे काम करने की वकालत की है. एसएन सुब्रह्मण्यन ने मजाकिया अंदाज में यह भी कह दिया कि 'घर पर रहकर आखिर आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारते रहेंगे?'

By Pritish Sahay | January 9, 2025 7:02 PM
an image

L&T Chairman: लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के एक बयान ने एक बार फिर वर्क लाइफ बैलेंस पर विवाद छेड़ दिया है. उनकी कंपनी में छह दिन के कार्य सप्ताह की पॉलिसी पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को रविवार से लेकर शनिवार तक काम करना चाहिए. इसका एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपनी बात में एसएन सुब्रह्मण्यन ने रविवार को भी कर्मचारियों से काम न करवा पाने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘लोग घरों में रहकर कितनी देर पत्नी को घूर सकते हैं’.

कार्यनीति को लेकर किया गया था सवाल

एसएन सुब्रह्मण्यन की यह टिप्पणी एक कर्मचारी बातचीत के दौरान सामने आई है. दरअसल उनके लार्सन एंड टुब्रो के छह दिवसीय कार्यनीति को लेकर सवाल किया गया था. इसपर जवाब देते हुए सुब्रमण्यन ने कहा कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए. अपने इस बयान से सुब्रमण्यन ने कार्य-जीवन संतुलन के बारे में ऑनलाइन बहस को नयी हवा दे दी है. उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अलग-अलग टिप्पणियां की हैं.

नारायण मूर्ति के बयान से की जा रही है तुलना

सोशल मीडिया पर उनके इस बात की तुलना कई लोग इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के हालिया बयान से कर रहे हैं, जिसमें नारायण मूर्ति ने 70 घंटे के कार्य सप्ताह की बात कही थी. इंफोसिस के को-फाउंडर के बयान के बाद देश में काम के घंटे को लेकर नया विवाद छिड़ गया था. अब सुब्रमण्यन के बयान ने इसे नयी हवा दे दी है.

रविवार को भी कर्मचारियों को करना चाहिए काम- एसएन सुब्रह्मण्यन

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि वो खुद रविवार को भी काम करते हैं. संभव होता तो कर्मचारियों से भी रविवार को काम करवाता. क्योंकि मैं खुद रविवार को दफ्तर आकर काम करता हूं.

Exit mobile version