दुनिया में ऐसे कितने देश हैं जो कोरोना से अब तक प्रभावित नहीं हैं, देखिए पूरी लिस्ट

दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश हैं जो अब तक कोरोना से प्रभावित नहीं है और इस लिस्ट में 38 देश हैं

By Sameer Oraon | March 21, 2020 12:37 PM

पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. और इस वजह कई लोगों की जान भी चली गई है. और इसका बीमारी का असर ये हो रहा है कि कई देशों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है इस वजह से कई देश अब अपनी देश की आर्थिक हलात को ठीक करने के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं.

फ्रांस ने तो अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए 20 यूरो डॉलर का ऐलान किया है. भारत में इसके बचाव के लिए बहुत सारे फ्लाइट को रद्द कर दिया है. और हालात को ठीक करने के लिए प्रशासन कई जरूरी एहतियात कदम उठा रहा है, कई रेस्टोरेंट और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी देश हैं जो अब भी इसके खतरनाक संक्रामक बीमारी की चपेट नहीं आए हैं. आइए जानते हैं वो कौन से देश हैं जो अब भी इसकी चपेट में नहीं आए हैं.

20 मार्च 2020 तक के आंकड़े के अनुसार दुनिया में अब तक सिर्फ 38 देश ही ऐसे हैं जो अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं.

बेलीज

बुरुंडी

केप वर्दे

मध्य अफ्रीकी गणराज्य

चाड

कोमोरोस

डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया

डोमिनिका

इरिट्रिया

माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य,

ग्रेनेडा

गिनी-बिसाऊ

हैती

किरिबाती

किर्गिज़ गणराज्य

लीबिया

मेडागास्कर

मलावी

माली

मॉरीशस

मोंटेनेग्रो

मोजाम्बिक

नाउरू

यमन गणराज्य

संत किट्ट्स और नेविस

समोआ

सियरा लिओन

साओ टोमे और प्रिंसिपे

तजाकिस्तान

तिमोर-लेस्ते

तुर्कमेनिस्तान

तुवालु

युगांडा

वानुअतु

पश्चिमी सहारा

गौरतलब है कि दुनिया में अब तक इस कोरोना वायरस से लगभग 11000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, जबकि भारत में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 271 तक पहुंच गयी है.

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए. हिमाचल में 2 तो मध्य प्रदेश में 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. केरल में अभी तक कोरोना वायरस के मरीजों के 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version