बजट 2023 में आम लोगों को मिलेगी कितनी राहत, सुनिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वर्किंग वुमन हों या जॉबलेस युवा, किसान या बुजुर्ग, सभी को कुछ न कुछ सौगात चाहिए.सैलरी क्लास वाले तो अलग ही आस में हैं.
आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. बजट से सभी उम्मीद लगाए हैं. वर्किंग वुमन हों या जॉबलेस युवा, किसान या बुजुर्ग, सभी को कुछ न कुछ सौगात चाहिए.सैलरी क्लास वाले तो अलग ही आस में हैं. आपकी उम्मीद पूरी हो, इसके लिए Prabhatkhabar.com बीते दो महीने से विशेष कवरेज कर रहा है. अब घड़ी पास आ रही है. इससे पहले बात कर लेते हैं बजट के सबसे जरूरी पहलू यानि इनकम टैक्स स्लैब और सेक्शन 80सी पर. इस पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ आज के प्रोग्राम में जुड़े हैं पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट अमित निगम. बातचीत करते हैं अमित निगम से और जानते है इस बार कया खास रहेगा बजट में.