Loading election data...

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में अब कैसी है स्थिति, अबतक 93 FIR दर्ज, 176 गिरफ्तार

टी वी एस एन प्रसाद ने कहा कि हरियाणा में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि स्थिति सामान्य हुई है. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं. केंद्र से अनुरोध किया गया और केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां प्रदान की गईं.

By ArbindKumar Mishra | August 3, 2023 6:54 PM

हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने यह जानकारी दी.

कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने यह भी कहा कि नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 प्राथमिकी समेत कुल 93 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्रसाद ने कहा, हमें स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखना होगा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत जानकारी नहीं फैलाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झड़प के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रसाद ने कहा, जो कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो. अगर किसी ने कुछ ऐसा किया है जो देश और समाज के हित के लिए हानिकारक है तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे लेकिन यह सब सावधानी से करने की जरूरत है. सबूत एकत्रित करने की जरूरत है, फोरेंसिक सबूत एकत्रित करने की जरूरत है.

हरियाणा में तेजी से सामान्य हो रही स्थिति

टी वी एस एन प्रसाद ने कहा कि हरियाणा में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि स्थिति सामान्य हुई है. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं. केंद्र से अनुरोध किया गया और केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां प्रदान की गईं. उन्होंने कहा कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन तैनात की गई है. प्रसाद ने कहा, बहुत जल्द मेवात में हम रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का केंद्र स्थापित करेंगे, जो स्थायी केंद्र होगा.

Also Read: कौन है मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी, नूंह हिंसा से क्या हैं इनका कनेक्शन?

नूंह और अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा तीन घंटे के लिए बहाल

हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को गुरुवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया. इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था. सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है. नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है. हरियाणा सरकार ने सीईटी ‘समूह सी परीक्षा’ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेट पाबंदी पर ढील का आदेश जारी किया है ताकि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें. इससे पहले सरकार ने नूंह जिले में सोमवार शाम चार बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था और बाद में सांप्रदायिक तनाव तथा जन शांति में व्यवधान के मद्देनजर दो अगस्त तक कुछ अन्य हिस्सों में भी पाबंदियां लगा दी गयीं.

Also Read: Explainer: आखिर नूंह में क्यों भड़की हिंसा, क्या बाहरी लोगों ने लगाई आग..! पढ़ें डिटेल रिपोर्ट

भाजपा ने हरियाणा हिंसा को ‘बड़ी साजिश का हिस्सा’ बताया, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो समुदायों के बीच हुई झड़पें ‘एक बड़ी साजिश का हिस्सा’ हैं और जांच के दौरान सच्चाई सामने आ जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के पटल पर कांग्रेस विधायक मम्मन खान का ‘भड़काऊ बयान’ और सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट हिंसा में पार्टी की भूमिका के बारे में संदेह पैदा करते हैं.

नूंह में क्यों भड़की हिंसा

गौरतलब है कि नूंह जिले में सोमवार को उस समय सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी गयी. हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम में फैल गई, जिसमें भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की. हिंसा में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version