Single Girl Child Scholarship : ऐसे करें CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, 21 तक बढ़ गया डेट
CBSE, Scholarship, Single Girl Child, How to apply, eligibility, selection, last date अगर आपकी भी सिंगल गर्ल चाइल्ड है और स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. सीबीएसई ने अब आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसंबर तय कर दी है.
अगर आपकी भी सिंगल गर्ल चाइल्ड (Single Girl Child Scholarship) है और स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तिथि बढ़ा दी है. सीबीएसई ने अब आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसंबर तय कर दी है.
इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति 2019 (single girl child scholarship 2019) के लिए नवीकरण आवेदन की तिथि को भी बढ़ाकर आठ जनवरी 2021 कर दी गयी है.
कहां करें आवेदन ?
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आपको सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर आना होगा. जो छात्राएं वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा पास की है, वे स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं.
कैसे करें आवेदन ?
Step 1 : सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
Step 2 : नीचे स्क्रॉल करें और मुख पृष्ठ पर उपलब्ध छात्रवृत्ति लिंक पर क्लिक करें.
Step 3 : नये पृष्ठ पर, सिंगल गर्ल चाइल्ड 2020 लिंक के लिए सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना पर क्लिक करें.
Step 4 : आवेदन पत्र डाउनलोड करें, भरें और जमा कर दें.
Step 5 : भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें.
कितना मिलेगा स्कॉलरशिप
सीबीएसई ने बताया कि सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप के तहत 500 रुपये प्रत्येक साल मिलगा. 11वीं और 12 वीं में ऐसी छात्राओं को 500 रुपये दिये जाएंगे.
क्या है योग्यता
वैसी सभी सिंगल गर्ल्स चाइल्ड छात्राओं सीबीएसई स्कॉलरशिप देगा जो कक्षा 10वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किये हों.
इसके अलावा स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड होना चाहिए, जहां पढ़ रही हैं.
शैक्षणिक वर्ष के दौरान ट्यूशन फीस प्रति माह 1,500 से अधिक नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड को लेकर सीबीएसई कई तरह के कार्यक्रम चलाता है. जिसमें स्कूल में दाखिला पर भी छूट दी जाती है.
posted by – arbind kumar mishra