19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladli Behna Yojana: लाडली बहन योजना के लिए ऐसे करें अवेदन, उम्र सीमा को लेकर आयी ये खुशखबरी

Ladli Behna Yojana Updates: महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना की शुरूआत की थी जिसकी उम्र सीमा घटाकर अब 21 कर दी गयी है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है. जानें योजना का अपडेट

Ladli Behna Yojana: यदि आप मध्य प्रदेश में रहतीं हैं और लाडली बहन योजना का लाभ लेना चाहतीं हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत की है जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है. इस योजना के तहत बहनों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है, जिन बहनों ने अब तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये खबर खास है. दरअसल, 25 जुलाई यानी आज से वे अप्लाई कर सकतीं हैं. इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने नियमों काफी ढील दी है. मौजूदा समय में 1.25 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

लाडली बहना योजना में हुए बदलाव

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओ की उम्र में बदलाव करने का काम किया है. इस योजना का फायदा अब सरकार 21 साल की महिलाओं को भी दे रही है. एक जनवरी 2023 को जो भी महिला 21 साल की हो चुकी हैं, उन्हें सरकार सितंबर महीने से लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपये देगी. आपको बता दें कि पहले यह उम्र 23 साल थी. 21 साल से 60 साल तक की महिलाओं को लाडली बहना योजना का फायदा मिल रहा है. वहीं जिन परिवारों के सदस्यों के नाम पर ट्रैक्टर है. अब वे महिलाएं भी योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची में आ गईं हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है.

लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

-लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं या बेटियों को पंचायत केंद्रों, लेखपाल, सचिव या प्रधान के यहां से फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर वहीं जमा करना होगा.

-इसके अवाला प्रदेश सरकार राज्यभर में विशेष कैंप लगाकर भी छूट चुकी पात्र महिलाओं के लिए फॉर्म की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

Also Read: लाडली बहना योजना को लेकर आयी ये बड़ी खबर, जानें किसे और कैसे मिलेगा इसका लाभ

यदि आपको याद हो तो मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 से की थी. इस योजना के तहत पहले चरण के आवेदन 25 मार्च तक लेने का काम किया गया था. अब दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके लिए 25 जुलाई यानी आज से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में जो भी महिलाएं अभी तक इस योजना में अपना नाम नहीं जुड़वा सकीं हैं वो अब आवेदन कर सकती हैं.

कितना मिलता है योजना के तहत लाभ

पहले 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इस लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा था जिसकी उम्र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घटा दी है. 60 वर्ष से अधिक उम्र की जिन महिलाओं को पहले 600 रुपये पेंशन मिल रही थी, उन्हें भी अब 1000 रुपये प्रदेश की सरकार दे रही है. योजना के फार्म महिलाएं आसानी से भरने में सक्षम हैं और योजना का लाभ ले रहीं हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता की न्यूनतम उम्र 21 साल करने से 18 लाख बहनों को लाभ मिलेगा. इससे वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने में 1 हजार 260 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा.

इन दस्तावेज की होगी जरूरत ( Ladli Behna Yojana Documents)

-आवेदक का आधार कार्ड

-आवेदक की फोटो

-बैंक खाते की डीटेल्स

-मोबाइल नंबर

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-जन्म प्रमाण पत्र

Also Read: Old Pension Scheme: मध्य प्रदेश में लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम ? कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

इसी साल है विधानसभा चुनाव

गौर हो कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया था और कांग्रेस ने 15 वर्षों बाद प्रदेश में सरकार बनायी थी. लेकिन इसके बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्तों में खटास देखने को मिली और कांग्रेस की सरकार गिर गयी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बना ली. इस वक्त शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कमान संभाली. राजनीतिक जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का असली मकसद मध्य प्रदेश की आधी आबादी को साधना है, जो अगले विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें