Republic Day 2025: कर्तव्य पथ से देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस की परेड, यहां से खरीदें टिकट, ऑनलाइन भी हो सकती है बुकिंग
Republic Day 2025 Parade Ticket Booking: गणतंत्र दिवस 2025 की परेड को अगर आप कर्तव्य पथ से देखना चाहते हैं तो आपकी इच्छा बड़ी आसानी से पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको कहां से टिकट खरीदना है और टिकट की कितनी कीमत है इससे जुड़ी हर जानकारी हम आपको दे रहे हैं. आप टिकट ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं.
Republic Day 2025 Parade Ticket Booking: पूरा देश 26 जनवरी 2025 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस परेड की जोर शोर से तैयारी हो रही है. ऐसे में अगर आप भी इस परेड का सुंदर दृश्य देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. इसके लिए टिकट की आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. रिपब्लिक डे परेड के लिए टिकटों की बुकिंग 2 जनवरी से ही आम लोगों के लिए शुरू हो गई है. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से बुक किया जा सकता है. भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय गणतंत्र दिवस के लिए टिकटों की बुकिंग करता है. इस साल के लिए भी गणतंत्र दिवस समेत अन्य आयोजनों के लिए रक्षा मंत्रालय ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.
कब तक होगी टिकटों की बिक्री
रक्षा मंत्रालय की ओर से टिकटों की बिक्री 2 जनवरी से ही शुरू हो गई है. आप गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी), बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल (28 जनवरी), बीटिंग रिट्रीट (29 जनवरी) के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. टिकटों की बिक्री 11 जनवरी तक होगी. ऑफलाइन बुकिंग के लिए 10 बजे काउंटर पर जाना होगा. वहीं ऑनलाइन आप 9 बजे से टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट
कितनी है टिकटों की कीमत
- गणतंत्र दिवस परेड के लिए 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का टिकट उपलब्ध है.
- बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए प्रति टिकट की कीमत 20 रुपये रखी गई है.
- बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.
कहां से खरीद सकते हैं टिकट
इन तीनों सेरेमनी के लिए टिकटों को ऑफलाइन दिल्ली के शास्त्री भवन गेट नंबर 3 के पास से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा जंतर मंतर के मेन गेट, सेना भवन के गेट नंबर दो, प्रगति मैदान के गेट नंबर एक या राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 7 और 8 से टिकटों को खरीदा जा सकता है. टिकटों को खरीदने के लिए आपके पास एक फोटो आईडी होनी चाहिए.
कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग
अगर कोई ऑनलाइन तरीके से टिकट बुक करना चाहता है तो इसे बड़ी आसानी से बुक किया जा सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग कैसे करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर क्लिक करें.
- आपको किस कार्यक्रम का टिकट चाहिए, उसका सिलेक्शन कर लें.
- अपना मोबाइल नंबर और आईडी दर्ज कर दें.
- पेमेंट प्रक्रिया को पूरी कर लें.
- अगर आप मोबाइल फोन से टिकट बुक कर कर रहे हैं तो आप पहले प्ले स्टोर से आमंत्रण ऐप को इंस्टॉल कर लें.