प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के तहत अब तक देश भर के किसानों को अबतक 15 किस्तों का भुगतान कर दिया गया है. 2000-2000 हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंच चुका है. केंद्र सरकार सभी किसानों को इस योजना के तहत तीन किस्तों में 6 हजार रुपये उनके बैंक खाते में डालती है. किसान भाईयों को अब सरकार से 16वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन किसान भाई अगर 16वीं किस्त की राशि लेना चाहते हैं, तो अपना ekyc हर हाल में करा लें.
ekyc क्यों ?
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ekyc इसलिए जरूरी है, ताकी यह सुनिश्चित किया जाए की किसान सम्मान निधि का लाभ किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना लाभार्थी किसानों के बैंक खाते तक पहुंच जाए.
इन तरीकों से करा सकते हैं ekyc
ओटीपी आधारित ekyc. इसे खुद से पीएम किसान की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
बायोमेट्रिक आधारित ekyc. इसे कॉमन सर्विस सेंटर और राज्य सेवा केंद्र से कराया जा सकता है.
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी. यह पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है.
Also Read: PM Kisan Yojana : जल्द करा लें ये तीन काम, वरना नहीं मिलेगी 16वीं किस्त
किसान भाई कैसे कराएं ekyc
-
किसान भाईयों को ekyc कराने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-
होमपेज खुलते ही आपको ekyc का ऑप्शन मिलेगा.
-
ekyc पर क्लिक करते ही आपको आधार नंबर डालने का ऑप्शन आता है.
-
आधार नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जिसे डालने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं.
-
अब किसान बैंक अकाउंट और अन्य डिटेल्स दर्ज करें
-
किसान भाई जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
-
आखिर में किसान भाई सेव बटन पर क्लिक करें. इस तरह करने से आपका ekyc पूरा हो जाएगा.
15 नंवबर 2023 को पीएम मोदी ने 8 करोड़ किसानों के खाते में डाला था पैसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त का भुगतान किया था. 15वीं किस्त का लाभ देशभर के करीब 8 करोड़ किसानों को मिला था. पीएम मोदी ने DBT के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था.
क्या है पीएम किसान
-
पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है.
-
इस योजना की शुरुआत 1.12.2018 को हुई थी
-
योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000/- की आय सहायता प्रदान की जाएगी.
-
धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है.