12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाडली बहना योजना को लेकर आयी ये बड़ी खबर, जानें किसे और कैसे मिलेगा इसका लाभ

ladli bahna yojana updates : यदि समाज सशक्त है तो राज्य सशक्त है और राज्य सशक्तीकरण का मतलब देश का सशक्तिकरण है. लाडली बहना योजना को लेकर जानें सीएम शिवराज चौहान ने क्या कहा और क्या बड़ा फैसला लिया.

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई फैसले ले रहे हैं. शनिवार को सीएम चौहान ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 21-23 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का फैसला किया है. हम उन महिलाओं को भी शामिल करेंगे जिन्हें चार पहिया वाहन मानदंड के कारण योजना में शामिल होने का मौका नहीं मिला, लेकिन वास्तव में उनके पास 5 एकड़ से कम जमीन और ट्रैक्टर थे. इस फैसले से बहुत सी महिलाओं को अब लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद नई महिला हितग्राहियों की संभावित संख्या लगभग 18 लाख हो जाएगी.

आपको बता दें कि शिवराज सरकार जनता के लिए कई योजना लेकर आ रहे हैं. इसी क्रम मार्च के महीने में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है. इस संबंध में एक वीडियो संदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी किया था जिसमें वे कहते नजर आ रहे थे कि महिलाओं को सशक्त बनाने का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो समाज को सशक्त करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि समाज सशक्त है तो राज्य सशक्त है और राज्य सशक्तीकरण का मतलब देश का सशक्तिकरण है. आधी आबादी (महिलाओं) के सशक्तीकरण के बिना देश सशक्त नहीं हो सकता है.

कितना मिल रहा है लाभ

पहले 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इस लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा था जिसकी उम्र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटा दी है. 60 वर्ष से अधिक उम्र की जिन महिलाओं को पहले 600 रुपये पेंशन मिल रही थी, उन्हें भी अब 1000 रुपये प्रदेश की सरकार दे रही है. योजना के फार्म महिलाएं आसानी से भर सक रहीं हैं और योजना का लाभ ले रहीं हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता की न्यूनतम उम्र 21 साल करने से 18 लाख बहनों को लाभ मिलेगा. इससे वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने में 1 हजार 260 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा.

किन दस्तावेज की होगी जरूरत ( Ladli Behna Yojana Documents)

-आवेदक का आधार कार्ड

-आवेदक की फोटो

-बैंक खाते की डीटेल्स

-मोबाइल नंबर

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-जन्म प्रमाण पत्र

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सरकार दे रही है. महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना पात्रता की शर्त है. आवेदन के लिए उम्र सीमा पहले 23 वर्ष थी जिसे 21 कर दिया गया है. 60 वर्ष तक की महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है.

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन का ये है तरीका

आवेदन के लिए इच्छुक महिलाएं कैंप कार्यालय, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के बाद महिलाएं योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर आवेदन की रसीद डाउनलोड करने में सक्षम हैं.

कैसे पता चलेगा पैसे आये या नहीं

-जो भी महिलाएं इस लाडली बहना योजना से जुड़ी हैं, उनको किस्त आने का मैसेज मोबाइल पर मिलता है. लेकन यदि ऐसा नहीं होता है, तो फिर आप किस्त को अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि योजना के पैसे आये या नहीं.. अपने एटीएम कार्ड के जरिए आप अपना बैलेंस चेक करके या मिनी स्टेटमेंट के जरिए किस्त चेक कर ने में आप सक्षम हैं.

Also Read: MP Chunav 2023: महिलाओं को शिवराज सरकार देगी 1000 रुपये प्रति माह, जानें लाडली बहना योजना का कैसे मिलेगा लाभ

-यदि आपने अपने बैंक खाते का एटीएम नहीं बनवा रखा है, तो फिर आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाएं और अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर जानकारी लें कि आपको किस्त मिली है या नहीं.

2018 का विधानसभा चुनाव

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया था और कांग्रेस 15 वर्षों बाद सत्ता पर काबिज हुई थी. लेकिन इसके बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्तों में खटास आ गयी और कांग्रेस की सरकार गिर गयी. ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ विधायकों के साथ भाजपा में चले गये और प्रदेश में भाजपा ने सरकार बना ली और शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कमान संभाली.

Also Read: MP की बहनों को तोहफा, सरकार ने लॉन्च की लाडली बहना योजना, प्रतिमाह खाते में आएंगे 1000 रुपये

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का असली मकसद मध्य प्रदेश की आधी आबादी को साधना है, जो अगले विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित होने जा रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें