केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकार ने लाभुकों के खाते में भेजी गैस सब्सिडी

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार उज्जवला श्रेणी और बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारकों को 1106 रुपये तक का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है. जानें इस योजना के बारे में विस्तार से

By Amitabh Kumar | July 27, 2023 3:57 PM
an image

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. इसकी जानकारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर दी. आपको बता दें कि राजस्थान के लोगों को गहलोत सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.

गुरुवार सुबह सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि देश में सबसे सस्ता 500 रुपये में सिलेंडर दिलाने के वादे को निभाते हुए आज लाभार्थी संवाद में पुनः ‘इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ के तहत 1 बटन दबाकर 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रुपये हस्तांतरित करूंगा. गौर हो कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार उज्जवला श्रेणी और बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारकों को 1106 रुपये तक का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है और आमजन को महंगाई से राहत देने का काम कर रही हैं.

योजना के बारे में जानें यहां

-राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए बहुत सी लाभकारी योजनायां चलायी जा रही है. इन्ही योजनाओ में से एक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना है. इसे वर्ष 2023 में शुरू किया गया है. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निवासियों को इस महंगाई के दौर में महंगाई से राहत दिलाना है.

-बढ़ती गैस कीमतों की वजह से आम जन के लिए गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश के निवासियों को गैस सिलेंडर की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना को ‘राजस्थान निशुल्क गैस सिलेंडर योजना’ या ‘राजस्थान गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ के नाम से भी लोग जानते हैं.

-राजस्थान सरकार द्वारा योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर की मूल राशि में से 500 रुपये कम करके बाकि राशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जा रही है. यानी प्रदेश के निवासियों को गैस कंपनी से निर्धारित मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीदना होगा उसके पश्चात राजस्थान सरकार द्वारा 500 रुपये कम करके बाकि राशि सब्सिडी के रूप में लाभार्थी को लौटा दी जाएगी.

-इस प्रकार लाभार्थी को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिल जाएगा. राजस्थान सरकार द्वारा एक महीने में एक ही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है. एक माह के अंदर ही लाभार्थी को सब्सिडी की धनराशि उसके खाते में प्राप्त हो जाएगी. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लगभग 76 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं. यदि लाभार्थी के खाते में एक माह अंदर सब्सिडी की राशि नहीं आती है तो लाभार्थी 181 नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या का सामाधान पा सकता है.

कहां करें आवेदन

दिनांक 06-06-2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 14 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की राशि प्रदान कर दी गयी. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर अपना पंजीकरण करा सकते है. लाभार्थी का पंजीकरण इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन पत्र के माध्यम से किया जा रहा है.

यहां करें पूछताछ

-राजस्थान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नंबर :- 181.

-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-0141-2927393,0141-2927395, 0141-2927399.

-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ किसे मिलेगा जानें

-उज्जवला श्रेणी और बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारकों को योजना का लाभ मिलेगा.

– लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी हो.

-लाभार्थी के नाम गैस कनेक्शन होना चाहिए.

Also Read: LPG Price : सावन के पहले दिन आम आदमी की जेब पर झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं ये

-लाभार्थी के पास राजस्थान में निवास का प्रमाण होना चाहिए.

-आवेदक का जनाधार कार्ड

-लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए.

-लाभार्थी के पास मोबाइल नम्बर होना चाहिए.

-लाभार्थी के पास गैस कनेक्शन बुक होना चाहिए

Also Read: Aadhar Card Update: करा लें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो कई सुविधाएं हो जायेंगी बंद

लाभ लेने की प्रक्रिया ये है

-राजस्थान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा.

-लाभार्थी योजना में पंजीकरण अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर करा सकते है.

-राजस्थान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण के लिए लिए आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना अनिवार्य है.

-योजना में पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी को नियमित रूप से गैस सिलेंडर खरीदना होगा.

-एक महीने के अंदर ही मूल सिलेंडर की धनराशि में से 500 रुपये कम करके शेष धनराशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.

Exit mobile version