प्रधानमंत्री आवास योजना सूची-2021 में कैसे सर्च करें अपना नाम, आइए जानें….

Pradhan Mantri Awas Yojana, Prime Minister Housing Scheme, PMAY List 2021 : नयी दिल्ली : देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है. अगर आपने आवेदन किया है, तो अपने आवेदन की स्थिति जानने या सूची में अपना नाम खोजने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं. सूची में अपना नाम कैसे सर्च कर सकते हैं, आइए जानें....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 12:09 PM

नयी दिल्ली : देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है. अगर आपने आवेदन किया है, तो अपने आवेदन की स्थिति जानने या सूची में अपना नाम खोजने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं. सूची में अपना नाम कैसे सर्च कर सकते हैं, आइए जानें….

देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के गरीब परिवारों, जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना की शुरुआत की थी. मालूम हो कि केंद्र सरकार का लक्ष्य साल 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को अपना घर उपलब्ध कराना है.

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दो तरह की है. शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानों मे रहनेवाले और आर्थिक रूप से कमजोर, एलआईजी और एमआईजी आय समूह के लोगों को सम्मिलित किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत देश के हर परिवार को पक्का घर मुहैया कराया जायेगा. साथ ही पानी का कनेक्शन, शौचालय और 24 घंटे बिजली होगी.

इसमें तीन श्रेणियां हैं. जिनकी सालाना आय तीन लाख या फिर उससे कम है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग के तहत, जिनकी सालाना आय तीन लाख से छह लाख तक है, उन्हें निम्न आय वर्ग के तहत और जिनकी सालाना आय छह लाख से 18 लाख तक है, उन्हें मध्य आय वर्ग के तहत लोगों को लोन प्रदान किया जाता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है. होम लोन के ब्याज पर कमजोर आय वर्ग के लोग 2.60 लाख रुपये का फायदा मिलता है. वहीं, एमआईजी-1 के लिए 2.35 लाख और एमआईजी-2 के लिए 2.30 लाख रुपये का फायदा मिलता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची-2021 में अपना नाम कैसे खोजें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करनेवाले व्यक्ति, जो अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची-2021 (पीएमएवाई लिस्ट-2021) में खोज रहे हैं, वह सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर बाईं तरफ विकल्प ”सर्च बेनिफिशियरी” (Search Beneficiary) दिखायी देगा. इस विकल्प पर क्लिक करें. यहां सर्च बाई नेम पर क्लिक कर आपको अपना आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्टेटस के साथ आपको प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन का पूरा स्टेटस दिख जायेगा.

स्टेटस चेक करने के लिए अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में पर्सनल डिटेल जैसे मोबाइल नंबर या अपनी असेसमेंट आईडी के साथ भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए ”सर्च बेनिफिशियरी” के पास वाले कॉलम सिटीजन असेसमेंट को क्लिक कर सबसे नीचे दिये गये ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस पर क्लि करें. फिर अपनी पर्सनल डिटेल भरकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि, यदि आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर सही से नहीं भरा गया होगा या सरकार द्वारा लाभार्थी के रूप में स्वीकृत नहीं किया गया होगा, तो आपका नाम सूची में नहीं होगा.

वहीं, राज्यस्तरीय नोडल एजेंसी राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी (एसएलएनए) सूची देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर एसएलएनए सूची (SLNA List) का विकल्प दिखायी देगा. इस विकल्प पर क्लिक करें. उसके बाद पेज खुलने पर अपने राज्य के सामने दिये गये ई-मेल पर पत्र भेज कर सूचना या शिकायत कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण सूची में अपना नाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी की जरूरत पड़ेगी. यहां रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. ।

अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं है, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट के ग्रामीण सूची पर क्लिक करने के बाद एडवांस्ड सर्च पर क्लिक करें. इसके खुलने के बाद नीचे दिये गये राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, योजना का नाम, वित्तीय वर्ष को भरे. उसके बाद सर्च करने के लिए पांच ऑप्शन दिये गये हैं. इनमें सर्च बाई नेम, सर्च बाई बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर, सर्च आई सैंशन नंबर और सर्च बाई फादर/हसबैंड नेम कॉलम दिखेंगे. इन ऑप्शन में से जिस ऑप्शन के जरिये आप सर्च करना चाहते हैं, उसे भर कर सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको जानकारी दिख जायेगी.

Next Article

Exit mobile version