22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उतारते समय भी दें सम्मान, जानें क्या कहती है झंडा संहिता

Flag Rule: 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर झंडा हर घर तिरंगा' अभियान चलाया गया. इस दौरान देशवासियों ने बड़े ही उत्साह से अपने घरों पर तिरंगा लगाया. अब यह जानना जरूरी है कि इन तिरंगों को कैसे रखा जाए.

Har Ghar Tiranga: देश में इस बार स्वतंत्रता दिवस खास रहा. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर झंडा हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया गया. इस दौरान देशवासियों ने बड़े ही उत्साह से अपने घरों पर तिरंगा लगाया. अब यह जानना जरूरी है कि इन तिरंगों को कैसे रखा जाए.

तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारना चाहिए

नियमानुसार, तिरंगे को जितना सम्मान फहराते वक्त दिया गया, उतना ही सम्मान उसे उतारते वक्त भी देना है. यदि कोई व्यक्ति तिरंगे का अपमान करता है, तो यह भारत में दंडनीय अपराध है. नियमानुसार, तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारना चाहिए और उसके बाद उसे समेट कर सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए.

Also Read: Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक आपके घर तक मुफ्त में पहुंचाएगा तिरंगा, ऐसे ऑर्डर करें ऑनलाइन
तिरंगे को ऐसे समेटें

तिरंगे को समेटने का भी नियम स्पष्ट है. सबसे पहले तिरंगे को दो व्यक्ति पकड़ेंगे. उसके बाद सबसे पहले हरे रंग वाली पट्टी को मोड़ेंगे. फिर केसरिया रंग की पट्टी को हरे रंग की पट्टी पर समेटने के बाद दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी ओर से तिरंगे को फोल्ड करेंगे ऐसा करने पर अशोक चक्र ऊपर की ओर आ जाता है. तिरंगे को इस तरह से ही समेटना चाहिए इस तरह झंडे को समेट कर उसे सुरक्षित स्थान पर सम्मानपूर्वक रखना चाहिए.

Also Read: Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक ने बना डाला नया रिकॉर्ड, 10 दिन में बेच डाले 1 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें