हावड़ा हिंसा: गृहमंत्री अमित शाह ने की बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात, कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर
Howrah Violence: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात की है और हावड़ा में हिंसा भड़कने की स्थिति का जायजा लिया है.
Howrah Violence: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात की है और हावड़ा में हिंसा भड़कने की स्थिति का जायजा लिया है. बताते चलें कि काजीपारा इलाके में गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर बंगाल में सियासत गरमा गई है. हावड़ा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हावड़ा के शिबपुर इलाके में भी कड़ी चौकसी है. जुमे को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है.
हावड़ा हिंसा: बीजेपी ने की NIA जांच की मांग
वहीं, पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता होईकोर्ट में हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें एनआईए (NIA) जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है. कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी और उसे 3 अप्रैल को सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.
ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए: बीजेपी सांसद
इधर, बीजेपी सांसद लॉकेट चैटर्जी ने इस पूरी घटना के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि एक के बाद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच करवाया जाना चाहिए.
हावड़ा हिंसा मामले पर भड़की सीएम ममता
बताया जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अबतक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैं. उन्होंने इसके लिए हिंदू संगठनों पर ही रूट बदलने का आरोप लगाया है. हालांकि, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रूट बदलने जैसे के आरोपों को गलत बताया है. वीएचपी ने कहा कि हमलावरों को पश्चिम बंगाल सरकार बचा रही है. जानकारी के मुताबिक, हिंसा के दौरान पुलिस के कुछ वाहनों सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. आगजनी के दौरान कुछ दुकानों और ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की गई.