19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Howrah Violence: हावड़ा जा रहे शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, BJP नेता ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Howrah Violence: ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उन्हें छोड़कर पुलिस बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले रही है.

Howrah Violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने ईस्ट मेदिनीपुर जिले के तामलुक में रोक दिया है. पुलिस की ओर दावा किया गया कि शुभेंदु अधिकारी हिंसा प्रभावित हावड़ा की ओर जा रहे थे. वहीं, पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगें.

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

इसके साथ ही बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हावड़ा जाने की अपील की है. ममता बनर्जी की सरकार पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उन्हें छोड़कर पुलिस बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले रही है. यह तुष्टीकरण की राजनीति है और इसी वजह से बंगाल की आज यह दुर्दशा हुई है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई ममता बनर्जी के इशारे पर किया जा रहा है.

बीजेपी नेता की पुलिस से हुई बहस

मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले चार दिनों से पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक हालात के बीच बीजेपी नेताओं पर सख्ती जारी है. उलूबेरिया के बीजेपी कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा आग लगा दी गई थी. घटनास्थल का दौरा करने के लिए रविवार को शुभेंदु अधिकारी जाने वाले थे, लेकिन पूर्व मिदनापुर के कोलाघाट के पहले राधामणि मोड़ पर उन्हें रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ बहस हुई. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल पूर्व मिदनापुर में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें