आईआईटी के छात्रों को तोहफा, शैक्षणिक वर्ष 20-21 के लिए संस्थान नहीं बढ़ायगी ट्यूशन फी, HR मंत्री का फैसला

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने रविवार को बताया कि IIT काउंसिल की स्थायी समिति और IIT के निदेशकों के साथ परामर्श के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे IIT अपने किसी भी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष 20-21 के लिए ट्यूशन शुल्क नहीं बढ़ा रही हैं.

By Mohan Singh | April 27, 2020 5:24 AM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने रविवार को बताया कि IIT काउंसिल की स्थायी समिति और IIT के निदेशकों के साथ परामर्श के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे IIT अपने किसी भी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष 20-21 के लिए ट्यूशन शुल्क नहीं बढ़ा रही हैं.

उन्होंने बताया आईआईटी IIIT परिषद और समन्वय मंच की अध्यक्ष, स्थायी समिति के परामर्श के बाद, यह तय किया गया है कि केंद्रीय वित्त पोषित IIITs के लिए, स्नातक कार्यक्रम के लिए शिक्षण शुल्क में 10% की मानक वृद्धि भी इस वर्ष लागू नहीं की जा रही है.

छात्रों और अभिभावकों से सीधा संवाद

केंद्रीय मानव संशाधन मंत्री रमेश पोखरियाल आगामी सोमवार यानी 27अप्रैल को दोपहर 01 बजे लाइव उपस्थित रहेंगे. जिनमें वे अभिभावकों से सुझाव भी लेंगे. साथ ही एचआरडी मंत्री इस बात पर भी खुलकर चर्चा करेंगे कि कोरोना संकट से उत्पन्न चुनौती से वे अपने बच्चों को कैसे बचा कर रखें.साथ ही सबसे महत्वपूर्ण जो उनका संवाद रहेगा वो यह कि बच्चों की पढ़ाई कैसे अबाध गति से ऑनलाइन चलती रहे. ऐसे में अभिभावकों से सामने आ रही समस्याओं को भी वे ध्यान से सुनने का प्रयास करेंगे.

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण हुई पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय नें छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई को भी बढ़ावा दिया है.कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास भी शुरू की है.

Exit mobile version