CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 : लम्बे समय से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं डेटशीट का इंतजार की घंड़ियां आज खत्म हो गयी. सीबीएसई के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट आज जारी कर दिया है. ये घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को की थी. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के स्थगित कर दिया गया था. बाद में, जारी एक अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड ने केवल महत्वपूर्ण शेष पेपर आयोजित करने का निर्णय लिया था. सीबीएसई ने गाइडलाइन में परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किया है. आइये जानते हैं दिशानिर्देश.
Also Read: CBSE Board Date sheet : 1 जुलाई से कब किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखिए डिटेल डेटशीट
1. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइडलाइन में कहा कहे कि सभी परीक्षार्थी को साफ बोतल और हैंड सेनेटाइजर लाना अनिवार्य है.
2. एग्जाम को लेकर जारी नये गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा भवन में सभी छात्रों और शिक्षकों को मास्क लगाना अनिवार्य है.
3. सभी परीक्षार्थियों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखना होगा.
4. गार्जियन अपने बच्चों को कोरोना महामारी के फैलने और उसे रोकथाम के बारे में बताएंगे.
5. यह जिम्मेदारी माता-पिता की है कि वह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी बीमार न हो.
6. छात्र एडमिट कार्ड के सभी निर्देशों का पालन करेंगे.
7. एग्जाम के दौरान सिर्फ डेटशीट और एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा.
8. उत्तरपुस्तिका 10.00-10.15 के बीच वितरित किया जायेगा. इसके बाद प्रश्नपत्र दिया जायेगा.
9. सुबह 10.15 बजे छात्रों को प्रश्नपत्र मिलेगा
10. छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा.
11. गाइडलाइन के अनुसार 10.30 बजे से छात्रों को लिखने की इजाजत मिल जायेगी, उसे बाद छात्र प्रश्न पत्र कि सवाल लिखना शुरू कर सकेंगे .
12. गाइडलाइन में कहा गया है कि दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करना सभी छात्रों का कर्त्तव्य है.
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को यह जानकारी दी थी कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं डेटशीट की घोषणा 18 मई को की जाएगी. बोर्ड के पहले कहा था कि , जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्ट भी जारी किया था.
कुछ दिन पहले सीबीएसई ने ये घोषणा की थी कि 10वीं व 12वीं के बचे हुए पेपर्स की परीक्षा 1 से 15 जुलाई 2020 के बीच ली जाएगी. 10वीं की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा देशभर में आयोजित होगी. वहीं सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को कक्षा 9वीं और 11वीं के उन छात्रों के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का भी निर्देश दिया है जो इस वर्ष हुए पिछली परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे.