Loading election data...

Parliament Session: राहुल गांधी और अदाणी मुद्दे पर सदन में भारी हंगामा, रणनीति बनाने में जुटा पक्ष-विपक्ष

बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में राहुल गांधी के बयान और JPC मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ. इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 16 विपक्षी दलों ने बैठक और सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई. पीएम मोदी की अध्यक्षता में भी बीजेपी की बैठक हुई.

By Abhishek Anand | March 14, 2023 12:48 PM

बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में राहुल गांधी के बयान और JPC मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ जिसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 16 विपक्षी दलों ने बैठक और सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई. बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए. वहीं इस बैठक में तणमूल कांग्रेस का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ.

सदन के बाहर भी छाया रहा अदाणी मामले मे JPC जांच की मांग का मुद्दा 

इधर सदन के बाहर भी विपक्ष ने JPC जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया है. वहीं KCR की पार्टी BRS ने अदाणी मामले को लेकर प्रदेशन किया.

अदाणी का 42000 रुपये का काला धन भारत में लगाया गया- संजय सिंह 

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, देश में अडानी ने लाखों करोडों रुपये का कोयला घोटाला किया है. इस पर मुझे शिकायत करनी है, ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है. अडानी का 42000 रुपये का काला धन भारत में लगाया गया है, इसी सिलसिले में JPC से जांच कराने की मांग को लेकर मैंने नोटिस दिया है.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक 

इधर बीजेपी ने सदन को चलाने को लेकर अपनी रणनीति बनाने के लिए अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की खुद पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता की, इस क्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और नितिन गडकरी सहित अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की.

राहुल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना 

राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा की PM का विदेश जाना और वहां अडानी को नए बिज़नेस डील मिलना, कोई संयोग नहीं है. मोडानी ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को फॉरेन ‘डील’ पॉलिसी बना दिया है..

Next Article

Exit mobile version