कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का आप भी बन सकते हैं हिस्सा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

human trials of COVAXIN vaccine strats from Thursday at AIIMS delhi registration process starts : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे विश्व के साथ-साथ देश में भी वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी देसी वैक्सीन Covaxin के ह्यूमन ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में ह्यूमन ट्रायल की जिम्‍मेदारी संभाल रहे प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ संजय राय ने ऑल इंडिया रेडियो को बताया कि इस सप्ताह गुरुवार से कुछ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 6:05 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे विश्व के साथ-साथ देश में भी वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी देसी वैक्सीन Covaxin के ह्यूमन ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में ह्यूमन ट्रायल की जिम्‍मेदारी संभाल रहे प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ संजय राय ने ऑल इंडिया रेडियो को बताया कि इस सप्ताह गुरुवार से कुछ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली के एम्स में ह्यूमन ट्रायल का सैंपल साइज काफी बड़ा है और यहां के परीक्षण पर इस वैक्सीन का भविष्य तय किया जायेगा.

ज्ञात हो कि Covaxin का देश में 14 जगहों पर ह्यूमन ट्रायल हो रहा है, जिसमें से एक पटना का एम्स और रोहतक पीजीआई भी शामिल है. देशी वैक्सीन में सबसे ज्यादा चर्चा Covaxin की है, जिसका निर्माण भारत बायोटेक आईसीएमआर की मदद से कर रहा है. इसके बारे में यह कहा जा रहा है कि इसे 15 अगस्त तक लॉंन्च किया जा सकता है.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर एक ट्‌वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने यह बताया था कि वैक्सीन को लेकर जल्दी ही कोई अच्छी खबर आ सकती है. उन्होंने बताया था कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट अबतक नहीं देखा गया है. उन्होंने ट्‌वीट किया था पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे.

कैसे बन सकते हैं ह्यूमन ट्रॉयल का हिस्सा : कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वैक्सीन के ह्यूमन ट्रॉयल का हिस्सा बन सकता है. इसके लिए उन्हें बस Ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल करना होगा या फिर वे 7428847499 पर SMS या कॉल भी कर सकते हैं. इसके लिए वॉलिटिअर की आयु 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही यह भी जरूरी है कि वह पहले कोरोना पॉजिटिव ना रहा हो.

Also Read: क्या बन गया है कोरोना का वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के ट्‌वीट से जागी उम्मीद

दुनिया के कई देशों की तरह भारत की भी कई कंपनियां कोरोना का वैक्सीन बनाने में लगी हुई है, इनमें सीरम इंस्टीट्यूट, जॉयडस कैडिला, पैनेशिया बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिक्स, मायनवैक्स और बायोलॉजिकल ई शामिल है. बता दें कि इस महामारी के चपेट में आने से दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 1.4 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version