15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता की सड़कों पर लगे सैकड़ों CCTV बंद, साइबर अटैक की आशंकाओं के बीच जांच तेज

राजधानी कोलकाता में ट्रैफिक मूवमेंट्स और सुरक्षा को लेकर लगाए गए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जांच शुरू की गई. ऐसी भी खबरें आने लगी की सीसीटीवी पर साइबर अटैक किया गया है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को पुलिस सहम गई. राजधानी कोलकाता में ट्रैफिक मूवमेंट्स और सुरक्षा को लेकर लगाए गए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जांच शुरू की गई. ऐसी भी खबरें आने लगी की सीसीटीवी पर साइबर अटैक किया गया है. कोलकाता पुलिस की साइबर ब्रांच फौरन मामले की जांच में जुट गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण कैमरे बंद हो गए थे.

Also Read: Pegasus Case: SC में बंगाल सरकार ने दाखिल किया जवाब, कहा- जब तक सुनवाई नहीं, तब तक जांच नहीं

कोलकाता पुलिस लाल बाजार मुख्यालय से सीसीटीवी के जरिए समूचे राजधानी की निगरानी करती है. इसी बीच बुधवार को एक साथ करीब 1,200 सीसीटीवी के खराब होने के बाद तरह-तरह की बातें होने लगी. पुलिस सूत्रों ने बताया करीब 1,200 सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. इसका कारण साफ तौर पर कुछ नहीं बताया गया. इतना दावा किया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते ऐसा हुआ. सीसीटीवी के खराब होने की सूचना के बाद उसे ठीक करने की कोशिश तुरंत शुरू हो गई.

Also Read: जहर खाने वाली महिला टीचर्स पर थाने में मामला दर्ज, शिक्षा मंत्री ने बताया BJP एजेंट, आंदोलन के मूड में यूनियन

अगर कोलकाता महानगर की बात करें तो यहां पर ट्रैफिक मूवमेंट वर्किग ऑवर्स में काफी होता है. गाड़ियों की मूवमेंट्स, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में सीसीटीवी को इंस्टाल किया गया है. इसके पहले भी कोलकाता में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी काम करना बंद कर चुके हैं. चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद भी कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी के कई कैमरों ने काम करना बंद किया था. जिसे तूफान गुजरने के बाद ठीक करा लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें