Viral Video : पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक में पति ने एक व्यक्ति की काटी गर्दन, खून पीने का किया प्रयास

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुका के एक गांव में विजय और मारेश एक ही मोहल्ले में रहते हैं. विजय को मारेश पर अपनी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग का संदेह था. पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय और पीड़ित मारेश एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 5:14 PM

चिक्कबल्लापुर(कर्नाटक) : कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुका में पत्नी से प्रेम प्रसंग की आशंका में पति द्वारा एक व्यक्ति का गला काटकर खून पीने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उसे घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से मिली. उसने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार यह घटना 19 जून की है और हमले में पीड़ित की जान बच गई है.

एक ही मोहल्ले में रहते हैं आरोपी और पीड़ित

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुका के एक गांव में विजय और मारेश एक ही मोहल्ले में रहते हैं. विजय को मारेश पर अपनी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग का संदेह था. पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय और पीड़ित मारेश एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. विजय को संदेह था कि मारेश का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.

गला रेतने के बाद खून पीने की कोशिश की

पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय अपने रिश्तेदार जॉन बाबू के साथ मारेश को 19 जून को किसी काम का बहाना बनाकर सिद्धपल्ली में एक सुनसान स्थान पर ले गया. उसने बताया कि उस स्थान पर विजय एवं मारेश के बीच कथित प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी ने मारेश का गला काट दिया. इसके बाद मारेश के गले से खून रिसने लगा. इसके बाद विजय मारेश के गले से रिसने वाले खून को पीने की कोशिश की.

Also Read: झारखंड: 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी का दबाव डालने पर मार डाला, प्रेमी ने उगला हत्या का राज

विजय के साथी ने बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि इस दौरान जॉन बाबू इस पूरे घटना का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड करता रहा. उसने बताया कि विजय और जॉन बाबू के घटनास्थल से चले जाने के बाद मारेश स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि घटना की जानकारी मिलने और वीडियो सामने आने के बाद मारेश का पता लगाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद विजय और जॉन बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version