19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज्बा: हैदराबाद में सिर से जुड़ी दो बहनों ने पास की इंटर की परीक्षा, जानिए पूरी कहानी

हैदराबाद में सिर से जुड़ी दो बहनों ने मिसाल पेश करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है. बता दें कि कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं में, दोनों एक ओर जहां वीणा को 9.3 ग्रेड मिला था, जबकि वाणी को 10 में से 9.2 ग्रेड मिले थे.

Hyderabad Conjoined Twins: कहते हैं ना अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो, आप कड़ी मेहनत से इसे हासिल कर सकते है. ऐसा ही कुछ हैदराबाद की सिर से जुड़ी दो बहनों ने कर दिखाया है. इन दोनों ने समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हुए और सभी बाधाओं को पार कर तेलंगाना इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ उत्तीर्ण की है.

सिर से जुड़ी दो बहनों ने पास की इंटरमीडिएट परीक्षा

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने मंगलवार को अपने इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए परिणामों की घोषणा की.मई में आयोजित TSBIE इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों परीक्षाओं के लिए नौ लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. उम्मीदवारों में वीणा और वाणी शामिल थीं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.

बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने दी बधाई

इस अवसर पर तेलंगाना की आदिवासी एवं महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने वीणा और वाणी को विशेष बधाई दी. उन्होंने वीणा और वाणी की सहायता करने वाले अधिकारियों को भी बधाई दिया. बता दें कि बीते दिनों तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने परिणामों की घोषणा की, जिसमें दूसरे और पहले दोनों में 60 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है.

12वीं बोर्ड के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती हैं वाणी और वीना

वाणी और वीना 12वीं बोर्ड के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में वाणी और वीना ने कहा था, ”हमारी महत्वाकांक्षा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की है. इसलिए 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए फाउंडेशन कोर्स ज्वाइन करूंगी.” बहुत से लोग सोच सकते हैं कि जुड़वा बहनों के लिए परीक्षा के दौरान बात करना और चिटिंग करना आसान होता होगा. हालांकि वाणी ने बताया कि हम दोनों पहले काफी प्रतिस्पर्धी हैं और परीक्षा के दौरान एक-दूसरे से बात करना पसंद नहीं करते हैं. वाणी और वीना ने कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं में काफी अच्छे अंक प्राप्त किए थे. वीणा को 9.3 ग्रेड मिला था, जबकि वाणी को 10 में से 9.2 ग्रेड मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें