Hyderabad: रिकॉर्ड 46 लाख रुपये में नीलाम हुआ भगवान गणेश का एक ‘लड्डू’, जानिए इस बारे में सबकुछ
Hyderabad: हैदराबाद में माराकथा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल का प्रसाद ‘लड्डू’ इस साल रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर नीलाम हुआ. इस पंडाल का प्रसाद लड्डू 45,99,999 रुपये में नीलाम हुआ है. इसके साथ ही लड्डू के लिए सबसे ऊंची बोली बन गई.
Hyderabad: हैदराबाद में माराकथा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल का प्रसाद ‘लड्डू’ इस साल रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर नीलाम हुआ. इस पंडाल का प्रसाद लड्डू 45,99,999 रुपये में नीलाम हुआ है. इसके साथ ही लड्डू के लिए सबसे ऊंची बोली बन गई.
जानिए किसने लगाई थी बोली
इससे पहले, हैदराबाद के बालापुर गणेश का 21 किलोग्राम का प्रसिद्ध लड्डू शुक्रवार को 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ था, जिसे स्थानीय व्यापारी वी लक्ष्मा रेड्डी ने यह लड्डू खरीदा. जो पिछले साल लड्डू 18.90 लाख रुपये में नीलाम हुआ था. वहीं, कानाजीगुडा माराकथा के श्री लक्ष्मी गणपति लड्डू को गीताप्रिया और वेंकट राव ने 45,99,999 रुपये में बोली लगाई थी.
क्या है मान्यता
हैदराबाद के बालापुर का सुप्रसिद्ध गणेश लड्डू जिसका वजन 21 किग्रा है. इसकी बोली 1,116 रुपये से शुरू की गई और नीलामी में कुल 10 प्रतिभागी शामिल थे. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस लड्डू से खरीदार को सौभाग्य, बेहतर स्वास्थ्य, संपत्ति एवं खुशहाली मिलती है. विसर्जन के लिए मूर्ति के प्रस्थान के पहले यह नीलामी होती है.
वर्ष 1994 से होता आ रहा इस प्रतियोगिता का आयोजन
बालापुर के प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी प्रतियोगिता वर्ष 1994 में शुरू हुई थी. तब से ये लगातार चली आ रही है. हर वर्ष लोग इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. वर्ष 2021 में 21 किग्रा के बालापुरी लड्डू की आखिरी बोली 18.90 लाख रुपये लगाई गई थी.
Also Read: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भिड़े उद्धव और शिंदे गुट के कार्यकर्ता, MLA सदा सरवणकर व उनके बेटे पर FIR