19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyderabad GHMC Election Results 2020 Updates : TRS 55, भाजपा 48, AIMIM 44 और कांग्रेस को मिली दो सीट पर जीत, नड्डा ने कहा-यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत

Hyderabad GHMC Election Results 2020 Live Updates, Hyderabad Municipal Corporation Polls Results, Telangana Elections Results 2020 News: ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के नतीजे (GHMC Result) आ गये हैं. टीआरएस ने 55 सीट जीता है जबकि भाजपा ने 48, ओवैसी की पार्टी ने 44 और कांग्रेस ने दो सीट जीते हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने आलाकमान की टीम यानी स्टार प्रचारक अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तक को चुनाव प्रचार में उतार दिया था. GHMC की मेयर सीट किसी महिला को ही आरक्षित की गई है.

लाइव अपडेट

ओवैसी ने कहा -हम 44 सीट जीते हैं कल से काम करेंगे

Hyderabad GHMC Election Results आने के बाद ओवैसी ने कहा हमारी पार्टी ने 44 सीट जीता है और हमने अपने जीते हुए नेताओं से कह दिया है कि वे कल से काम शुरू कर दें. ओवैसी ने कहा हमने भाजपा के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से जंग लड़ी. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की जनता भाजपा को प्रदेश में अपने पैर नहीं पसारने देगी.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रिजल्ट को बताया ऐतिहासिक, कहा-जनता ने मोदी जी के नेतृत्व को अभूतपूर्व समर्थन दिया

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद निकाय चुनाव के परिणाम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व को अभूतपूर्व समर्थन दिया है. यह समर्थन है विकास के मॉडल को इसलिए मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.

GHMC  Election results 2020 : TRS 55, भाजपा 48, AIMIM 44 और कांग्रेस को मिली दो सीटों पर जीत

TRS 55, भाजपा 48, AIMIM 44 और कांग्रेस को मिली दो सीटों पर जीत

यह टीआरएस की नैतिक हार है : भाजपा

हैदराबाद निकाय चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है. भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि मैं हैदराबाद के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता जिन्होंने भाजपा के गुड गर्वेंनस के मॉडल को पसंद किया. तह टीआरएस की नैतिक हार है. हम प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

टीआरएस बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन भाजपा के प्रदर्शन ने सबको चौंकाया

के टी रामा राव ने हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद. जनता ने परिषद में प्रतिनिधित्व करने के लिए टीआरएस को एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है, लेकिन परिणाम निश्चित रूप से वह नहीं है जिसकी हमें उम्मीद थी. हम 20-25 सीटों से पीछे रह गये हैं.

अमित शाह ने लोगों को धन्यवाद दिया, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद

अमित शाह ने लोगों को धन्यवाद दिया, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. भाजपा को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद भाजपा नेताओं ने मिठाइयां बांटी जिनमें G Kishan Reddy भी शरीक हुए.

18 वार्ड सीटों पर BJP ने हासिल की जीत

AIMIM 43 सीटों पर आगे

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 150 सीटों पर रुझान आ गए हैं. TRS 58 सीटों पर तो भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 43 सीटों पर आगे चल रही है.

BJP 30 सीटों पर आगे

TRS 70 सीटों पर तो भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 24 सीटों पर आगे चल रही है.

TRS के कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न

TRS सबसे आगे 

टीआरएस नेता के कविथा ने कहा कि पार्टी ज्यादातर सीटों पर जीत रही है. चूंकि पेपर बैलट से मतदान हुआ था, इसलिए सटीक संख्या प्राप्त करने के लिए हमें 3-4 घंटे इंतजार करना होगा. मेरा मानना है कि बीजेपी की संख्या में और गिरावट आएगी और टीआरएस को भारी समर्थन मिलेगा.

ग्रेटर हैदराबाद चुनाव में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि एक सीट पर उसे जीत हासिल हुई है.

एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

भाजपा को बड़ा लाभ

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 149 सीटों के रुझान आ चुके हैं. टीआरएस 70 सीटों पर बढत बनाए हुए है जबकि भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले चुनाव पर नजर डालें तो टीआरएस को नुकसान हुआ है और भाजपा को बड़ा लाभ हुआ है.

TRS सबसे आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है. सत्तारुढ़ पार्टी टीआरएस सबसे आगे नजर आ रही है. दूसरे नंबर पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जबकि भाजपा ने 27 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है.

भाजपा पिछड़ गई है

बैलेट पेपर्स की गिनती शुरू होने के बाद भाजपा पिछड़ गई है, यहां टीआरएस बाजी मारती हुई नजर आ रही है. लेकिन यदि भाजपा यहां 35-40 सीटों पर जीत दर्ज करती है तो पार्टी के लिए बहुत बड़ी सफलता होगी. क्योंकि पिछली बार पार्टी के खाते में महज चार सीटें ही थीं.

भाजपा और टीआरएस के बीच कड़ी टक्कर

अभी भाजपा 64 सीटों पर आगे है, जबकि टीआरएस 47 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं, AIMIM 27 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है. कांग्रेस की बढ़त तीन सीटों पर नजर आ रही है.

हैदराबाद चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका

एबीपी न्यूज की मानें तो बैलेट बॉक्स के अनुसार भाजपा हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पीछे चल रही है. बैलेट बॉक्स के 75 सीटों के नतीजों पर नजर डालें तो भाजपा हार रही है. भाजपा को सिर्फ 18 सीट मिल रही है, टीआरएस 35 और एमआईएम 22 सीटों पर आगे है.

ओवैसी के गढ़ में भाजपा ने बनाई बढ़त

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के 141 सीटों पर रुझान सामने आ चुका है. ओवैसी के गढ़ में भाजपा बढ़त बनाती नजर आ रही है. भाजपा बहुमत से ज्यादा 88 सीटों पर आगे है, जबकि टीआरएस 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, AIMIM 17 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस सिर्फ दो सीट पर आगे दिख रही है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(GHMC) चुनाव: टीवी रिपोर्ट के अनुसार TRS – 35, BJP – 90 ,AIMIM – 18, Cong – 1 सीट पर आगे है.

BJP 88 सीटों पर आगे

150 सीटों वाली ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP 88 सीटों पर आगे है. वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर AIMIM आगे है.

शुरुआती लीड के लिए बधाई

भाजपा के महासचिव बीएल संतोष ने तेलंगाना के पार्टी सदस्यों को शुरुआती लीड के लिए बधाई दी.

साल 2024 में मोदी जी को 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे

तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने आगे कहा कि साल 2023 में यहां भाजपा की सरकार बनेगी. लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा. साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे.

भाजपा नेता डी अरविंद ने कहा

भाजपा नेता डी अरविंद ने कहा कि भाजपा लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे. TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी. TRS और KCR पार्टी डरी हुई है. ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है.

किसी भी पार्टी को 48 घंटे तक विजय रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं

पुलिस आयुक्त सज्जनार ने कहा कि मतगणना के दौरान साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के तहत 7,000 कर्मियों को तैनात किया गया. किसी भी पार्टी को 48 घंटे तक विजय रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है.

डाक मतपत्रों के आधार पर

परिणामों के अनुसार सुबह 10 बजे तक डाक मतपत्रों के आधार पर, टीआरएस 24 , भाजपा 63, 10 पर एआईएमआईएम जबकि कांग्रेस 4 पर आगे चल रही है.

ghmc election रिजल्ट : बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है

ghmc election रिजल्ट में सुबह 10 बजे तक हुई मतगणना के अनुसार, बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि टीआरएस 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा AIMIM को 13 सीटों पर बढ़त दिख रही है. हालांकि AIMIM एक सीट जीत भी चुकी है. कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक है और वह सिर्फ एक सीट पर आगे है.

भाजपा ने अब तक 40 सीटों पर बढ़त बना ली

टीवी रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अब तक 40 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं सत्तारूढ़ दल टीआरएस 14 सीटों पर आगे है.

Airtel vs Jio : एयरटेल ने चार साल में पहली बार जियो को इस मामले में पछाड़ दिया

TRS ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत का परचम लहराया था

2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में TRS ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत का परचम लहराया था. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 वार्ड में जीत मिली थी. भाजपा की बात करें तो वह महज तीन नगर निगम वार्ड में सिमट गई थी. कांग्रेस को महज दो वार्डों में ही जीत मिली थी.

देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की बात करें तो ये देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं.

टीआरएस 7 सीटों पर आगे चल रही है

शुरुआती गिनती में, टीआरएस 7 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही है.

Aadhaar Card/UIDAI Latest Updates : ऐसे पाएं अपना PVC कार्ड, बस करें ये आसान काम

मतगणना चल रही है

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(GHMC) चुनाव की मतगणना चल रही है. तस्वीरें एलबी स्टेडियम मतगणना केंद्र से.

चुनाव हो गया हाईप्रोफाइल

भाजपी ने स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, तेजस्वी सूर्या, देवेंद्र फडणवीस सरीखे नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारने का काम किया था. भाजपा की तरफ से दिग्गजों के प्रचार में उतरने से चुनाव हाईप्रोफाइल हो गया.

साल 2016 के चुनाव पर नजर

साल 2016 के चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा को 4, टीआरएस को 3, टीडीपी को 1, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 और अन्य के खाते में दो सीटें आई थीं.

शुरुआती रुझानों में BJP आगे, TRS से मिल रहा कड़ा मुकाबला

न्यूज 18 के अनुसार शुरुआती रुझानों में चार सीटों पर भाजपा और तीन पर TRS आगे चल रही है.

ये दिग्गज पहुंचे थे प्रचार के लिए

चुनाव प्रचार के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे थे.

किसी भी नगर निगम चुनाव को भाजपा ने पहली बार इतनी आक्रमकता से लड़ने का काम किया

देश के किसी भी नगर निगम चुनाव को भाजपा ने पहली बार इतनी आक्रमकता से लड़ने का काम किया. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छोड़ अपनी पूरी फौज उतार दी.

एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदाताओं का उत्साह फीका दिखा

हैदराबाद में नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान उच्च स्तर का चुनाव प्रचार नजर आया था. हालांकि एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदाताओं का उत्साह फीका दिखा.

परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद

हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. क्योंकि मतदान के लिए मत पत्रों का उपयोग हुआ था इसलिए परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद है.

आठ बजे मतगणना शुरू

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. बताया जा रहा है की चुनाव परिणाम शाम तक या रात में आएंगे.

चुनाव बैलेट पेपर पर कराए गए थे

कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव बैलेट पेपर पर कराए गए थे.

मतगणना आज

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज हो रही है, जिसके लिये व्यापक इंतजाम किये गए हैं.

पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था

इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था. हालांकि एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू

इससे पहले गुरुवार को अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी, जिसके लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है.

अधिकारियों ने कहा

अधिकारियों ने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को प्रत्येक मतगणना केन्द्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जाएगा. चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें