GHMC Election Results 2020: हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP के प्रदर्शन पर बोलें औवेसी- “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है”

Hyderabad GHMC Election Results 2020 : ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 7:58 PM
an image

Hyderabad GHMC Election Results 2020 : ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा के इस प्रदर्शन पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है. उन्होंने चुनाव में बीजेपी की लहर मानने से इनकार कर दिया.

असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवा पार्टी हैदराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करने आई थी, लेकिन हमने उसका डेमोक्रेटिक स्ट्राइक कर दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. ओवैसी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जहां भी प्रचार के लिए गए, वहां बीजेपी चुनाव हार गई.

Also Read: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच Twitter पर क्यों उठी युवराज सिंह के पिता को गिरफ्तार करने की मांग? जानें क्या है पूरा ममला

ओवैसी ने आगे कहा हमारी पार्टी ने 44 सीट जीता है और हमने अपने जीते हुए नेताओं से कह दिया है कि वे कल से काम शुरू कर दें. ओवैसी ने कहा हमने भाजपा के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से जंग लड़ी. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की जनता भाजपा को प्रदेश में अपने पैर नहीं पसारने देगी. बता दें कि नगर निगम के चुनाव में टीआरएस ने 55 सीट जीता है, जबकि भाजपा ने 48, ओवैसी की पार्टी ने 44 और कांग्रेस ने दो सीट जीते हैं.

Exit mobile version