24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं मर रहा हूं पापा, सांस लेने में हो रही दिक्कत, जब Covid19 मरीज ने मरने से पहले किया वीडियो वायरल, अस्पताल पर लगाया वेंटिलेटर हटाने का आरोप

Hyderabad covid death, hyderabad hospital, pulled covid 19 patient ventilator, covid 19 patient said- im dying father, video viral : हैदराबाद के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज के मौत से पहले का है. दरअसल, 24 जून को हैदराबाद के सिटी अस्पताल में एक 35 वर्षीय मरीज को भर्ती किया गया था जिसकी मौत 26 जून को हो गई.

Hyderabad covid death, hyderabad hospital, pulled covid 19 patient ventilator, covid 19 patient said- im dying father, video viral : हैदराबाद के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज के मौत से पहले का है. दरअसल, 24 जून को हैदराबाद के सिटी अस्पताल में एक 35 वर्षीय मरीज को भर्ती किया गया था जिसकी मौत 26 जून को हो गई.

मौत से पहले संक्रमित व्यक्ति ने जो वीडियो वायरल किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में मरीज अस्पताल प्रबंधन की पोल खोलते दिख रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज सांस लेने में दिक्कतें महसूस कर रहा है. मरीज के अनुसार अस्पताल कर्मचारियों ने तीन घंटे से वेंटिलेटर हटा दिया है और बार-बार बोलने पर भी ऑक्सीजन सर्पोट नहीं दे रहे हैं. मरीज वीडियो में कहते नजर आ रहा है कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं पिताजी, बॉय पिताजी, सभी को बॉय-बॉय.

दिल दहला देने वाले इस वीडियो के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर बेटे की मौत का आरोप लगाए. हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि मरीज को ऑक्सीजन सर्पोट में ही रखा गया था. लेकिन, हृदय संबंधी रोग होने के कारण उनकी मौत हुई है.

आपको बता दें कि दो दिन में हैदराबाद से ऐसा दो मामला सामने आ चुका है जो अमानवीयता दर्शाता है. एक मामले में हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी भी मिट्टी खुदाई करने वाले जेसीबी में संदिग्ध कोरोना संक्रमित के शव को डाल कर श्मशान घाट ले जाते दिखे थे. इस मामले में भी वीडियो वायरल और विपक्ष द्वारा उठाए सवाल के बाद दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था.

इधर, अस्पताल में कोरोना मरीज के मौत के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि वीडियो भेजने के थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे की मौत हो गई. जिसके बाद रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. आपको बता दें मृतक हैदराबाद के जवाहरनगर का रहने वाला था. पिता की मानें तो उनके बेटे को 24 जून से तेज बुखार था. जिसके बाद उन्हें चेस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें