Hyderabad: आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में 3 गिरफ्तार, पाकिस्तानी ISI-LeT से जुड़े तार

Hyderabad: हैदराबाद पुलिस ने रविवार को सार्वजनिक समारोहों में हथगोले फेंकने की साजिश रचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 हथगोले बरामद किए है.

By Samir Kumar | October 2, 2022 5:59 PM

Hyderabad: हैदराबाद पुलिस ने रविवार को सार्वजनिक समारोहों में हथगोले फेंकने की साजिश रचने के आरोप में अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन फारूक के रूप में पहचाने गए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल जाहिद पहले कई आतंकवाद से जुड़े मामलों में शामिल रहा था और पाकिस्तानी आईएसआई-एलईटी संचालकों के साथ नियमित संपर्क में था.

4 हथगोले बरामद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इनके कब्जे से 4 हथगोले बरामद किए है. अब्दुल जाहिद को ये हथगोले अपने पाक स्थित आकाओं से मिले थे. बताया गया कि वह अपने समूह के सदस्यों के माध्यम से सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाते हुए इन हथगोले फेंकने की योजना बना रहा था, जिससे शहर में आतंक और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया.


Also Read: Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले में पुलिस का एक जवान शहीद, CRPF जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Next Article

Exit mobile version